Advertisement

चुनाव से पहले गुजरात कांग्रेस की कमान इस ओबीसी नेता के हाथ

कांग्रेस ने इस बार गुजरात की कमान एक ओबीसी नेता के हाथ में दी है. दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के पूर्व सांसद जगदीश ठाकोर को गुजरात कांग्रेस का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है. इस पद को कुछ समय पहले अमित चावड़ा संभाल रहे थे.

जगदीश ठाकोर जगदीश ठाकोर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST
  • ओबीसी नेता के हाथ गुजरात कांग्रेस की कमान
  • निकाय के चुनाव में हार के बाद अमित चावड़ा ने दिया था इस्तीफा

कांग्रेस ने इस बार गुजरात की कमान एक ओबीसी नेता के हाथ में दी है. दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के पूर्व सांसद जगदीश ठाकोर को गुजरात कांग्रेस का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है. इस पद को कुछ समय पहले अमित चावड़ा संभाल रहे थे. चावड़ा कुछ महीने पहले स्थानीय निकाय के चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.

Advertisement

 ये नियुक्ति अगले साल राज्य में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर की गई है. बता दें कि प्रदेश में अगले चुनाव में कांग्रेस, बीजेपी से सत्ता छीनने के प्रयास में है.
 
शुक्रवार को आए कांग्रेस के आधिकारिक बयान में कहा गया कि- कांग्रेस ने जगदीश ठाकोर को गुजरात प्रदेश तत्काल प्रभाव से कांग्रेस कमिटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है. वहीं एआईसीसी के मुख्य सचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी राज्य में पूर्व अध्यक्ष रहे अमित चावड़ा के योगदान की सराहना करती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement