Advertisement

राजकोट अग्निकांड में बड़ा एक्शन, टाउन प्लानिंग ऑफिसर समेत 4 गिरफ्तार

राजकोट महानगर निगम के टाउन प्लानिंग ऑफिसर मनसुख सागठिया, असिस्टेंट टाउन प्लानिंग ऑफिसर गौतम जोशी और मुकेश मकवाना, स्टेशन फायर ऑफिसर रोहित विगोरा के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. राजकोट पुलिस ने इन चारों अधिकारियों को अरेस्ट कर लिया है.

राजकोट हादसे में बड़ा एक्शन हुआ है (फाइल फोटो- पीटीआई) राजकोट हादसे में बड़ा एक्शन हुआ है (फाइल फोटो- पीटीआई)
ब्रिजेश दोशी
  • राजकोट,
  • 30 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:57 PM IST

गुजरात के राजकोट में टीआरपी गेम जॉन में लगी आग में अब तक 27 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है. इस मामले में जिम्मेदार अफसरों पर फंसा कसना शुरू हो गया है. जानकारी के मुताबिक राजकोट महानगर निगम के टाउन प्लानिंग ऑफिसर मनसुख सागठिया, असिस्टेंट टाउन प्लानिंग ऑफिसर गौतम जोशी और मुकेश मकवाना, स्टेशन फायर ऑफिसर रोहित विगोरा के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. राजकोट पुलिस ने इन चारों अधिकारियों को अरेस्ट कर लिया है. 

Advertisement

बता दें कि TRP गेम जोन के मालिकों के साथ अधिकारियों पर भी सख्त कारवाई की जा रही है. पहले अधिकारियों को सस्पेंड किया गया था, अब उन पर FIR दर्ज करने के साथ ही गिरफ्तारी की जा रही है. दूसरी ओर SIT अधिकारी बयान दर्ज कर रहे हैं. इन सभी अधिकारियों की संपत्ति की भी जांच ACB कर रही है. इससे पहले 5 आरोपी गिरफ्तार हो चुके है.

गुजरात के राजकोट के टीआरपी गेमिंग जोन में 25 मई को आग लग गई थी. इस घटना में अब तक 27 लोगों की मौत हुई है, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं. टीआरपी गेम जोन के छह साझेदारों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी. 

गुजरात के राजकोट के टीआरपी गेमिंग जोन में 25 मई को आग लग गई थी. इस घटना में अब तक 27 लोगों की मौत हुई है, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं. टीआरपी गेम जोन के छह साझेदारों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी. गेम जोन में लगी आग इतनी भयावह थी कि जिनकी जिनकी मौत हुई, उन्हें पहचान पाना नामुमकिन था. इसके लिए तमाम मृतकों का DNA टेस्ट करवाया गया है. 27 मृतकों का DNA रिपोर्ट आने के बाद अब तक 26 शव उनके परिवारों को सौंपे गए हैं.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement