Advertisement

गुजरात: 3 साल का बच्चा 20 फीट गहरे बोरवेल में गिरा, गांव वालों ने सकुशल निकाला

बोरवेल करीब 20 फीट गहरा था. ग्रामीणों का कहना है कि बोरवेल से बच्चे के रोने की आवाजें आ रही थीं. स्थानीय लोगों ने रस्सी की मदद से बच्चे को पानी और खाना अंदर पहुंचाया.

बच्चे के बोरवेल में गिरने का कारण पता नहीं चल पाया है. (File Photo) बच्चे के बोरवेल में गिरने का कारण पता नहीं चल पाया है. (File Photo)
सौरभ वक्तानिया
  • अहमदाबाद,
  • 07 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:44 PM IST
  • रेस्क्यू टीमों को पहुंचने में लगने थे ढाई घंटे
  • गांव वालों ने खुद कोशिश कर बच्चे को निकाला

गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में मंगलवार को 3 साल का बच्चा खुले बोरवेल में गिर गया है. बच्चे को बचाने के लिए मौके पर रेस्क्यू टीमें नहीं पहुंच पाईं. उससे पहले ग्रामीणों ने अपने स्तर पर प्रयास कर बच्चे का सकुशल बाहर निकाल लिया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना डूडापुर गांव की है.

बोरवेल करीब 20 फीट गहरा था. ग्रामीणों का कहना है कि बोरवेल से बच्चे के रोने की आवाजें आ रही थीं. स्थानीय लोगों ने रस्सी की मदद से बच्चे को पानी और खाना अंदर पहुंचाया. मौके पर अधिकारियों के पहुंचने का इंतजार किया जा रहा था. लेकिन वक्त काफी निकला जा रहा था. ऐसे में लोगों ने अपने स्तर पर प्रयास शुरू कर दिए.

Advertisement

गांव वालों ने बच्चे को निकाला, अस्पताल भेजा

बताते हैं कि स्थानीय ग्रामीणों ने बोरवेल में गिरे बच्चे को सकुशल निकाल लिया. गांव वालों का कहना है कि बच्चे को बोरवेल से निकाल लिया है. वह सुरक्षित है. उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया जा रहा है. इधर, अहमदाबाद से रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए जा रहीं टीमें अब वापस लौट रही हैं.

रेस्क्यू टीमें अब वापस लौट रहीं

जानकारी के मुताबिक, अहमदाबाद से दमकल की दो टीमें मौके के लिए रवाना हुईं थीं. इन टीमों को मौके पर पहुंचने में ढाई घंटे तक का समय लग सकता था. सुरेंद्रनगर से भी स्थानीय टीम मौके पर पहुंचने वाली थी. राजकोट की टीमों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया था. जरूरत पड़ने पर राजकोट से टीमें पहुंच सकती थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement