Advertisement

गुजरातः BJP ने 15 जून को बुलाई विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों की बैठक

बैठक के बारे में जानकारी देते हुए उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि इस तरह की मीटिंग होती रहती है, लेकिन पिछले लंबे वक्त से कोरोना की वजह से यह बैठक नहीं हो पाई थी इसलिए बुलाई गई है. हालांकि ये भी उन्होंने कहा कि गुजरात में कोरोना की दूसरी लहर को लेकर भी बातचीत होगी.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 09 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:46 AM IST
  • CM रुपाणी, पाटिल और नितिन की अध्यक्षता में होगी बैठक
  • कोरोना की दूसरी लहर लेकर भी बातचीत होगीः नितिन पटेल
  • इससे पहले पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे भूपेंद्र

गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की राज्य ईकाई ने अपने सभी विधायकों और पार्टी के पदाधिकारियों को अगले हफ्ते 15 जून को गांधीनगर बुलाया है जहां एक अहम बैठक होने वाली है. माना जा रहा है कि गुजरात में सत्तारुढ़ बीजेपी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है.

कहा जा रहा है कि इस बैठक में कोरोना की दूसरी लहर में सरकार के विकास मॉडल पर जो दाग लगे हैं उसे जनता के बीच कैसे पेश किया जाए, साथ ही 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए कोरोना में जनता के बीच फैले अविश्वास को लेकर विश्वास कैसे जगाना है, इस मुद्दे पर भी चर्चा होगी.

Advertisement

इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि इस तरह की मीटिंग होती रहती है, लेकिन पिछले लंबे वक्त से कोरोना की वजह से यह बैठक नहीं हो पाई थी इसलिए बुलाई गई है. हालांकि ये भी उन्होंने कहा कि गुजरात में कोरोना की दूसरी लहर को लेकर भी बातचीत होगी.

भूपेंद्र यादव करेंगे बैठक

इस बीच बीजेपी के सूत्रों के मुताबिक इस महीने 11, 12 और 13 तारीख को गुजरात बीजेपी के प्रभारी भूपेन्द्र यादव ने गुजरात बीजेपी के पदाधिकारियों के साथ बैठक रखी है. जिसके बाद 15 जून को सरकार और संगठन के बीच बैठक होगी.

इसे भी क्लिक करें --- बिहार: JDU नेता की दबंगई, तीन लोगों की बेरहमी से की पिटाई, उखाड़े नाखून

जानकारों की मानें तो गुजरात में विजय रुपाणी सरकार और संगठन में सीआर पाटिल के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. दोनों की अपनी-अपनी अलग गुटबाजी चल रही है. इस तरह की  गुटबाजी 2022 में होने वाले गुजरात चुनाव में बीजेपी को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं. फिलहाल यह बैठक सरकार और संगठन के बीच तालमेल बनाने के तौर पर भी देखी जा रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement