Advertisement

गुजरात की दोनों राज्यसभा सीटें बीजेपी के खाते में, दिनेश अनवाडिया और राम मोकारिया जीते

गुजरात राज्यसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने दोनों सीटें जीत ली हैं. बीजेपी के दोनों प्रत्याशी दिनेश अनवाडिया और राम मोकारिया विजयी घोषित किए गए. दोनों नेता निर्विरोध चुने गए हैं.

गुजरात में दो राज्यसभा सीटें खाली हुई थीं (सांकेतिक फोटो) गुजरात में दो राज्यसभा सीटें खाली हुई थीं (सांकेतिक फोटो)
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 22 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST
  • दोनों प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए हैं
  • कांग्रेस ने उम्मीदवार को नहीं उतारा

गुजरात राज्यसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने दोनों सीटें जीत ली हैं. बीजेपी के दोनों प्रत्याशी दिनेश अनवाडिया और राम मोकारिया विजयी घोषित किए गए. इससे कांग्रेस को एक सीट का नुकसान हुआ है. 

दोनों प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए हैं क्योंकि बीजेपी के दो डमी उम्मीदवारों राजनीकांत पटेल और कीर्ति सोलंकी ने शनिवार को नामांकन पत्र वापस ले लिया था. वहीं, कांग्रेस ने किसी उम्मीदवार को नहीं उतारा था. 

Advertisement

बता दे कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल और बीजेपी के अभय भारद्वाज के निधन की वजह से खाली हुई सीटों पर उपचुनाव होना था. राज्यसभा में अहमद पटेल का कार्यकाल अगस्त 2023 तक और भारद्वाज का कार्यकाल जून 2026 तक था.  

गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के 111 सदस्य हैं जबकि कांग्रेस के विधायकों की संख्या 65 है, कांग्रेस के पास एक भी सीट जीतने के लिए संख्या बल नहीं था. इस वजह से कांग्रेस ने अपने किसी उम्मीदवार को नहीं उतारा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement