Advertisement

Gujarat: फेसबुक पर पंजाब के मुख्यमंत्री के साथ फोटो शेयर करना पड़ा भारी, बीजेपी नेता सस्पेंड

गुजरात के भाजपा नेता को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को उनके जन्मदिन पर फोटो शेयर कर बधाई देना भारी पड़ गया. भगवंत मान के साथ ली गई फोटो फेसबुक पर शेयर करने पर पार्टी ने भाजपा नेता को छह साल के लिए सस्पेंड कर दिया है. भाजपा नेता पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप लगा है.

पंजाब के CM के साथ फोटो शेयर करने पर BJP नेता सस्पेंड. पंजाब के CM के साथ फोटो शेयर करने पर BJP नेता सस्पेंड.
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 04 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:40 AM IST

भारतीय जनता पार्टी के नेता किशन सिंह सोलंकी को पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ ली गई फोटो को फेसबुक पर शेयर करना भारी पड़ गया है. पंजाब के सीएम के साथ फोटो सामने आने के बाद पार्टी ने किशन सिंह को सस्पेंड कर दिया है. बताया जा रहा है कि बीजेपी ने किशन सिंह को 6 साल के लिए सस्पेंड किया है. किशन सिंह सोलंकी बीजेपी के प्रवक्ता भी रह चुके हैं. 

Advertisement

जानकारी के अनुसार, किशन सिंह सोलंकी अहमदाबाद जिले के पूर्व मीडिया संयोजक और भाजपा की डिबेट टीम के सदस्य रहे हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को जन्मदिन की बधाई देते उनके साथ की एक तस्वीर साझा की थी. इसके बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में निलंबित कर दिया.

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन प्लान बना रही है बीजेपी

इस बार भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन प्लान तैयार कर रही है. इसको लेकर पार्टी ने विधानसभा प्रभारियों को जिम्मेदारी सौंपी है. गुजरात के चुनावी मैदान में पहली बार उतरी आम आदमी पार्टी प्रदेश की जनता को कई तरह की गारंटी दे रही है. 

ऐसे में इस गारंटी का तोड़ कैसे निकाला जाए, इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी प्लानिंग और स्ट्रेटजी बनाने में लगी हुई है. वहीं इस तरह के चुनावी माहौल में पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ निलंबित भाजपा नेता की यह तस्वीर बीजेपी के लिए मुसीबत बढ़ा सकती है.

Advertisement

बता दें कि साल के अंत में गुजरात विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दल अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए लोगों को लुभाने में लगे हैं. बीजेपी की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह मैदान में हैं तो वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान भी रैलियां कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement