Advertisement

BJP की जीत के साथ हार्दिक के खिलाफ कार्रवाई शुरू

बोपल से निकोल तक चुनाव के दौरान बिना इजाजत अहमदाबाद में रोड शो करने के आरोप में बुधवार को एक अधिकारी के जरिए हार्दिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है.

हार्दिक पटेल हार्दिक पटेल
गोपी घांघर/सुरभि गुप्ता
  • अहमदाबाद,
  • 20 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:33 PM IST

बीजेपी की जीत के साथ ही पाटीदार नेता हार्दिक पटेल पर कानूनी कार्रवाई तेज होने लगी है. दरअसल हार्दिक पटेल ने बयान दिया है कि पाटीदार आंदोलन लगातार जारी रहेगा और इसके बाद कानूनी कार्रवाई और तेज हो गई है. गुजरात की बीजेपी सरकार हार्दिक के आंदोलन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को लेकर विशेषज्ञों की राय ले रही है ताकि हार्दिक पटेल को जेल पहुंचाकर सरकार आंदोलन की चिंगारी को बुझा पाए.

Advertisement

इसी रणनीति के तहत 11 दिसंबर को बोपल से निकोल तक चुनाव के दौरान बिना इजाजत अहमदाबाद में रोड शो करने के आरोप में बुधवार को एक अधिकारी के जरिए हार्दिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. गौरतलब है कि इससे पहले हार्दिक पटेल को अपने खिलाफ दर्ज सभी मामलों में कोर्ट से जमानत मिल गई है. अब बीजेपी की योजना है कि हार्दिक के खिलाफ जो भी नए केस दर्ज किए जाएं उसमें जमानत ना मिल सके.

दिलचस्प बात ये है कि जिन लोगों पर सरकार ने राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज किया था, वो सभी आज बीजेपी में शामिल हो चुके हैं, जो हार्दिक के खिलाफ सरकारी गवाह बनने को तैयार हैं. हार्दिक ने भी ट्वीट कर कहा है कि बीजेपी ने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी की है, लेकिन वे पीछे नहीं हटेंगे, जनता के लिए उनकी लड़ाई जारी रहेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement