Advertisement

गुजरात निकाय चुनाव: टिकट न मिलने से भाजपा में घमासान, गाली गलौच की नौबत

राजकोट में टिकट ना मिलने से नाराज कोर्पोरेटर अनिष जोशी ने राजकोट बीजेपी के अध्यक्ष कमलेश मिराणी के घर बवाल मचा दिया. अनिष जोशी चलती प्रेस कांफ्रेंस में पहुंचे और गाली-गलौच करने लगे.

गुजरात में निकाय चुनाव होने हैं (फाइल फोटो) गुजरात में निकाय चुनाव होने हैं (फाइल फोटो)
गोपी घांघर
  • राजकोट,
  • 04 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:50 PM IST
  • गुजरात में जल्द ही स्थानीय निकाय चुनाव होने हैं
  • भाजपा ने युवाओं को ही टिकट देने के निर्देश दिए
  • भाई-भतीजावाद को तवज्जो न देने की बनाई है नीति

गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव में आज बीजेपी ने अपने 6 म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. इन नामों की घोषणा होने के साथ से ही गुजरात बीजेपी में नाराज नेताओं की लाइन लग गई. दरअसल निकाय चुनाव को लेकर गुजरात बीजेपी की पार्लियामेन्ट्री बोर्ड के जरिए तीन नियमों की घोषणा की गयी थी, ये तीन नियम इस प्रकार थे.

Advertisement

-60 साल से अधिक उम्र के नेताओं को टिकट नहीं दिया जाएगा.
-तीन बार से ज्यादा चुनाव लड़ने वाले नेताओं को टिकट नहीं दिया जाएगा
-भाई भतीजावाद यानी परिवारवाद को भी तवज्जो नहीं दी जाएगी.

इसी दायरे को देखते हुए बीजेपी ने स्थानीय निकाय चुनाव में युवा और नये चेहरों को मौका दिया तो राजकोट में हंगामा हो गया. राजकोट में टिकट ना मिलने से नाराज कॉर्पोरेटर अनिष जोशी ने राजकोट बीजेपी के अध्यक्ष कमलेश मिराणी के घर बवाल मचा दिया. अनिष जोशी चलती प्रेस कांफ्रेंस में पहुंचे और गाली-गलौच करने लगे. जबी मीडिया उन्हें कवर करने लगी तो उन्होंने मीडिया के कैमरे बंद करवा दिए. ये हंगामा काफी देर तक चला.

देखें: आजतक LIVE TV

राजकोट के वार्ड संख्या-14 के प्रभारी अनिष जोशी को टिकट मिलने का पूरा भरोसा था, लेकिन गुरुवार की दोपहर को जैसे ही भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की तो उसमें अनिष जोशी का नाम नहीं था, लिस्ट को देखते ही अनिष अपनी बाइक के साथ सीधे शहर प्रमुख कमलेश मिराणी के दफ्तर जा पहुंचे. इस दौरान मिराणी कुछ लोगों के साथ मीटिंग कर रहे थे, वहीं पर हंगामा शुरू हो गया, मौके पर मौजूद कुछ कार्यकर्ताओं ने अनिष जोशी को समझाया, जिसके बाद ही वे वहां से वापस जा सके.

Advertisement

टिकट ना मिलने को लेकर बीजेपी के कई कार्यकर्ता ओर कॉर्पोरेटर नाराज हैं. हालांकि बीजेपी अध्यक्ष सी.आर.पाटील का कहना है कि ''बीजेपी कैडर आधारित पार्टी है यहां नए लोगों को मौका मिलता है जो युवा हैं और जो जोश के साथ काम कर रहे हैं उन्हें टिकट देना हमारी प्राथमिकता है.'' गौरतलब है कि राजकोट के 72 उम्मीदवारों में मेयर समेत 28 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्हें बीजेपी ने टिकट नहीं दिया है. जबकि डेप्टी मेयर समेत 12 लोगों को बीजेपी ने रिपीट किया है. और 60 नये चेहरों को मौका दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement