Advertisement

गुजरात: बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल कोरोना पॉजिटिव, 7 अन्य नेता भी संक्रमित

सीआर पाटिल ने 3 सितंबर से सुप्रसिद्ध यात्राधाम अंबाजी मंदिर में दर्शन कर अपना उत्तर गुजरात का तीन दिन का दौरा शुरू किया था. पाटिल जब यात्राधाम अंबाजी मंदिर पहुंचे तो यहां भी सोमनाथ की तरह पहले से ही सैकड़ों कार्यकर्ता स्वागत के लिए मौजूद थे.

राजकोट में पार्टी नेताओं के साथ रैली करते सीआर पाटिल राजकोट में पार्टी नेताओं के साथ रैली करते सीआर पाटिल
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 08 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST
  • गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं
  • पाटिल के साथ बीजेपी के अन्य 7 नेता भी कोरोना संक्रमित हो गए
  • राजकोट सीट के बीजेपी विधायक गोविंद पटेल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पाटिल के साथ बीजेपी के अन्य 7 नेता भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. सीआर पाटिल राज्य में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए पाए गए थे. सीआर पाटिल ने 3 सितंबर से सुप्रसिद्ध यात्राधाम अंबाजी मंदिर में दर्शन कर अपना उत्तर गुजरात का तीन दिन का दौरा शुरू किया था.  पाटिल जब यात्राधाम अंबाजी मंदिर पहुंचे तो यहां भी सोमनाथ की तरह पहले से ही सैकड़ों कार्यकर्ता स्वागत के लिए मौजूद थे.

Advertisement

पाटिल के स्वागत के लिए पहुंचे लोग एक-दूसरे से सटे हुए खड़े थे जैसे मानो इन्हें कोरोना का खौफ था ही नहीं. हर कोई उनके स्वागत के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाता दिखा. अब सीआर पाटिल का कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसमें वह पॉजिटिव हो गए हैं. अब उनके साथ मौजूद सैकड़ों कार्यकर्ताओं में भी कोरोना का खतरा उत्पन्न हो गया है. 

बीजेपी विधायक गोविंद पटेल भी कोरोना पॉजिटिव

गुजरात में 8 विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं, जिसके लिए सीआर पाटिल एड़ी-चोटी का जोर लगाते हुए दिख रहे हैं. इससे पहले वो सौराष्ट्र में भी तीन दिन का दौरा कर के आए थे. इस दौरे के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग की भी खूब धज्जियां उड़ी थी.

सीआर पाटील की इस रैली में शामिल 2 विधायक और एक सांसद समेत बीजेपी के कई कार्यकर्ता कोरोना की चपेट में आ गए थे. इतना ही नहीं इसके बाद भी सीआर पाटिल तमाम जगहों पर रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं. रविवार को राजकोट सीट के बीजेपी विधायक गोविंद पटेल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement