Advertisement

जुगल जी ठाकोर को राज्यसभा का टिकट, BJP में शामिल होने से पहले घटा अल्पेश का कद

बीजेपी में अल्पेश ठाकोर को लेकर दो गुट सामने आए हैं. एक गुट अल्पेश ठाकोर को बीजेपी में शामिल कराने की राह आसान कर रहा है, तो वहीं दूसरा गुट चाहता है कि कांग्रेस में रहकर पार्टी विरोधी काम करने वाले अल्पेश ठाकोर को बीजेपी में ना शामिल किया जाए. 

अल्पेश ठाकोर (फाइल फोटो) अल्पेश ठाकोर (फाइल फोटो)
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 25 जून 2019,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST

कांग्रेस के पूर्व नेता अल्पेश ठाकोर के भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) में शामिल होने की राह कठिन हो गई है. दरअसल, बीजेपी ने सोमवार को गुजरात से अपने राज्यसभा उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया. पार्टी ने यहां से अल्पेश ठाकोर के विरोधी माने जाने वाले जुगल जी ठाकोर को मैदान में उतारा है. बता दें कि जुगल जी ठाकोर एक दौर में अल्पेश ठाकोर के साथ हुआ करते थे और ठाकोर सेना के लिए काम करते थे. जुगल जी ठाकोर को टिकट दिए जाने से साफ है कि बीजेपी में उनका कद बढ़ रहा है और वह अल्पेश के बीजेपी में शामिल होने की राह में रोड़ा हो सकते हैं.

Advertisement

बीजेपी में अल्पेश ठाकोर को लेकर दो गुट सामने आए हैं. एक गुट अल्पेश ठाकोर को बीजेपी में शामिल कराने की राह आसान कर रहा है, तो वहीं दूसरा गुट चाहता है कि कांग्रेस में रहकर पार्टी विरोधी काम करने वाले अल्पेश ठाकोर को बीजेपी में ना शामिल किया जाए. 

जुगल जी ठाकोर युवा हैं और बीजेपी के ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष हैं. अल्पेश ठाकोर राज्य में ठाकोर सेना बनाकर सरकार के विरोध में शराबबंदी को लेकर मुहिम चला रहे थे, तब जुगल जी ठाकोर भी उस मुहिम के साथ थे, लेकिन अल्पेश ठाकोर का कांग्रेस के प्रति झुकाव देख उन्होंने अपना रुख बदल दिया था और बीजेपी के साथ जुड़ गए थे.

अल्पेश ठाकोर उत्तर गुजरात की सीट राधनपुर से विघायक हैं. बनासकांठा और पाटन जिले के बीजेपी के स्थानीय नेता नहीं चाहते हैं कि अल्पेश पार्टी के साथ जुड़े, क्योंकि वह सीधा मंत्री पद हासिल करना चाहते हैं. अगर अल्पेश ठाकोर मंत्री बनते हैं तो कहीं ना कहीं उनका कद बढ़ेगा और स्थानीय नेता जो कि वर्षों से पार्टी से जुड़े थे उनका कद कम होगा.

जुगल जी ठाकोर के पिता पूर्व मुख्यमंत्री माधव सिंह सोंलकी के राजनीतिक सलाहकारों में से एक थे. उनके जरिए समाज के कल्याण और सेवा के लिए कई संस्थाए बनाई गई थीं, जिसके लिए आज जुगल जी ठाकोर काम किया करते हैं.  

Advertisement

जुगल जी ठाकोर, ठाकोर समाज के लिए सामाजिक कार्यकर्ता जैसे हैं. जबकि अल्पेश ठाकोर की सत्ता की चाहत पिछले कुछ वक्त में लोगों ने देखी है. ऐसी बातें भी सामने आ रही हैं कि अल्पेश ठाकोर जल्द बीजेपी में शामिल होंगे और मंत्रीपद को लेकर वह पार्टी से मोलभाव कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement