Advertisement

दलितों पर अत्याचार आज की बात नहीं, कश्मीर को अलग करने की सोचें भी ना: आडवाणी

जम्मू कश्मीर के मौजूदा हालात और दलितों पर हो रहे अत्याचार पर सोमवार को गुजरात के अहमदाबाद से बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि भारत और कश्मीर को अलग अलग देखना ठीक नहीं है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि दलितों पर अत्याचार कोई आज की बात नहीं.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी
सबा नाज़/गोपी घांघर
  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात और दलितों पर हो रहे अत्याचार पर सोमवार को गुजरात के अहमदाबाद से बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि भारत और कश्मीर को अलग-अलग देखना ठीक नहीं है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि दलितों पर अत्याचार कोई आज की बात नहीं.

लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि कश्मीर को भारत से अलग रखकर सोचना भी हमें नागवार गुजरता है. कश्मीर में अलगाववाद की आवाज बुलंद हो रही है, जिसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि कश्मीर के कुछ छोटे संगठन आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं.

Advertisement

दलितों पर हो रहे अत्याचार को लेकर बीजेपी नेता आडवाणी बोले कि दलितों पर अत्याचार कोई आज की बात नहीं है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि गांधीजी की विचारधारा से जुड़े लोग इस बात से परेशान होंगे होंगे ही. उन्होंने बोला कि दलितों पर हुई ज्यादती से एक वर्ग विशेष का अधिक परेशान होना लाजमी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement