
गुजरात के खेड़ा जिले में बीएसएफ जवान की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. घटना के चार दिन बाद पुलिस ने अश्लील वीडियो वायरल करने वाले आरोपी शैलेश जाधव के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. इससे पहले पुलिस ने शैलेश के सात परिजन को आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की थी और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हालांकि, घटना के बाद से शैलेश फरार चल रहा है. पुलिस का कहना है कि उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है.
घटना शनिवार (24 दिसंबर) रात करीब 10 बजे की है. खेड़ा में शैलेश जाधव ने BSF जवान मेलजीभाई वाघेला (42 साल) की बेटी का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था. मामले में उलाहना देने गए BSF जवान को आरोपी समेत उसके परिजन ने घेर लिया और लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिससे BSF जवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बीएसएफ जवान घर में अकेले कमाने वाले थे. परिवार में पत्नी, एक बेटी और तीन बेटे हैं. पत्नी ने कहा कि इस घटना में 7 ही नहीं, कई लोग शामिल थे.
वीडियो वायरल करने पर FIR
इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. पुलिस की तरफ से बताया गया कि बीएसएफ जवान मेलजीभाई वाघेला हत्याकांड में दूसरी एफआईआर दर्ज की गई है. लड़की का वीडियो वायरल करने वाले शैलेश जाधव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. शैलेश जाधव ने ही इस वीडियो को वायरल किया था.
आरोपी के घर शिकायत करने गया था बीएसएफ जवान
जबसे ये वीडियो वायरल हुआ, तब से शैलेश जाधव फरार है. अभी तक उसका पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने शैलेश के खिलाफ आईटी और पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है. परिजन का कहना था कि बीएसएफ जवान वाघेला घटना वाले दिन आरोपी शैलेश जाधव से ही मिलने के लिए उसके घर गए थे. उसके परिवार के सात सदस्यों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
यह है पूरा मामला
नडियाद के वनिपुरामा गांव में शैलेश जाधव ने BSF के जवान की बेटी का वीडियो रिकॉर्ड करके वायरल किया था. इस मामले को लेकर BSF जवान ने युवक को डांटने के लिए उसके घर पहुंचा तो BSF जवान पर 7 लोगों ने मिलकर लाठी और धारदार हथियारों से हमला किया, जिसमें घटनास्थल पर ही BSF जवान की मौत हो गई. जवान बीएसएफ 56 मेहसाना में तैनात था. प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि शैलेश के परिवार ने कहा कि हमारे बेटे को बदनाम किया जा रहा है और देखते ही देखते झगड़ा करने लगे. अचानक शैलेश के पिता दिनेश जाधव, चाचा अरविंद जाधव समेत 7 लोगों ने मिलकर BSF जवान और उनके परिजन पर घातक हथियारों से हमला किया. इस हमले में बीएसएफ जवान के बेटे नवदीप को सिर में गंभीर चोट आई. उसे अहमदाबाद सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. BSF जवान की पत्नी मंजुलाबेन ने चकलासी पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करवाई है. पुलिस ने धारा 302, 307, 323, 504, 143, 147, 149 के तहत केस दर्ज किया है.