Advertisement

देश की पहली बुलेट ट्रेन सूरत से बिलीमोरा तक जल्द दौड़ेगी, 50 किमी का सफर 15 मिनट में

देश की पहली बुलेट ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद के बीच दौड़ने वाली है. उस प्रोजेक्ट के भी एक चरण को शायद समय से पहले ही शुरू कर दिया जाए. बताया जा रहा है कि गुजरात में सूरत से बिलीमोरा तक के बीच बुलेट ट्रेन को जल्द ही शुरू किया जा सकता है.

देश की पहली बुलेट ट्रेन को लेकर अहम जानकारी मिली ( सांकेतिक फोटो) देश की पहली बुलेट ट्रेन को लेकर अहम जानकारी मिली ( सांकेतिक फोटो)
संजय सिंह राठौर
  • अहमदाबाद,
  • 27 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 11:59 PM IST
  • जल्द शुरू होगी पहली बुलेट ट्रेन
  • सूरत से बिलीमोरा तक के बीच बुलेट ट्रेन
  • 50 किलोमीटर का सफर 15 मिनट में तय

देश की पहली बुलेट ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद के बीच दौड़ने वाली है. उस प्रोजेक्ट के भी एक चरण को शायद समय से पहले ही शुरू कर दिया जाए. बताया जा रहा है कि गुजरात में सूरत से बिलीमोरा तक के बीच बुलेट ट्रेन को जल्द ही शुरू किया जा सकता है. ऐसा होते ही 50 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 15 मिनट में पूरी हो जाएगी.

Advertisement

जल्द शुरू होगी पहली बुलेट ट्रेन

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी है कि देश की पहली बुलेट ट्रेन सूरत से बिलीमोरा के बीच जल्द दौड़ेगी . बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर बहुत तेज़ी से काम चल रहा है. हर महीने 50 पिलर कंस्ट्रक्ट किए जा रहे हैं. अब इसी तेजी को देखते हुए रेल मंत्री मानते हैं कि समय रहते बुलेट ट्रेन का काफी काम पूरा हो जाएगा. इससे पहले भी जानकारी मिली थी कि हाई स्पीड रेल कॉरिडोर के लिए पहला सेगमेंट तैयार कर लिया गया. ये सेगमेंट गुजरात के नवसारी (चेनिज 245) स्थित एक कास्टिंग यार्ड में ढाला गया है.

इस सेगमेंट की लंबाई 11.90 से 12.4 मीटर और चौड़ाई 2.1 से 2.5 मीटर और गहराई 3.40 मीटर बताई जा रही है. इसका वजन भी 60 मीट्रिक टन के आस-पास कहा जा रहा है. कहा जा रहा है कि अभी ऐसे 19 और सेगमेंट तैयार किए जा रहे हैं. केंद्रीय मंत्री भरोसा दे रहे हैं कि अब इस प्रोजेक्ट की रफ्तार ही बुलेट से तेज हो चुकी है और समय रहते इसे पूरा कर लिया जाएगा. सरकार ने 2023 की डेडलाइन सेट कर रखी है. उम्मीद की जा रही है कि 12 स्टेशन पर रुकने वाली अहमदाबाद टू मुंबई वाली बुलेट ट्रेन जल्द शुरू कर दी जाएगी.

Advertisement

मुश्किल क्या है?

अब सरकार इस प्रोजेक्ट को 2023 तक खत्म जरूर करना चाहती है, लेकिन महाराष्ट्र से काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. बताया गया है कि महाराष्ट्र में जमीन अधिकरण को लेकर काम काफी सुस्ती के साथ किया जा रहा है. ऐसे में जब-जब समीक्षा बैठक होती है, महाराष्ट्र को हमेशा आईना दिखाने का प्रयास रहता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement