Advertisement

हार्दिक पटेल ने मांगे 30 लाख रुपये, स्टिंग में पैसा लेते चचेरा भाई कैद

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में सूरत में होने वाले पाटीदार सम्मलेन से पहले पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के खिलाफ एक स्टिंग का वीडियो जारी हुआ है, जिसमें हार्दिक पटेल के चचेरे भाई रवि पटेल को 30 लाख रुपये देते हुए दिखाया गया है.

हार्दिक पटेल हार्दिक पटेल
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 08 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:10 AM IST

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में सूरत में होने वाले पाटीदार सम्मलेन से पहले पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के खिलाफ एक स्टिंग का वीडियो जारी हुआ है, जिसमें हार्दिक पटेल के चचेरे भाई रवि पटेल को 30 लाख रुपये देते हुए दिखाया गया है. इस वीडियो को जारी करने वाले उद्योगपति मुकेश पटेल का कहना है कि हार्दिक पटेल के असली चेहरे से नकाब उठाने की ये तो अभी शुरुआत है. इतना ही नहीं, पटेल ने हार्दिक के आंदोलन के पीछे कांग्रेस का हाथ बताया है.

Advertisement

मोबाइल से बनाया गया वीडियो
मोबाइल फोन के जरिये स्टिंग किया गया यह वीडियो तकरीबन 6 महीने पहले का है, जब गुजरात में पाटीदार समाज को आरक्षण देने की मांग को लेकर हार्दिक पटेल गुजरात सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ रखा था. इसी दौरान हार्दिक का दोहरा चेहरा भी इस वीडियो के जरिये उनके ही समाज के अग्रणियों ने कैद किया था. ये वो अग्रणी हैं जो हार्दिक और सरकार के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभा रहे थे ताकि पाटीदार समाज का आंदोलन शांतिप्रिय रूप से न सिर्फ खत्म किया जाए बल्कि शहर में शांति व्यवस्था भी बना रहे. इसी बीच मध्यस्था के दौरान हार्दिक पटेल ने मुकेश पटेल से पैसों की मांग की. स्टिंग करने वाले पाटीदार अग्रणी मुकेश पटेल ने हार्दिक की डिमांड पर उसके चचेरे भाई को 30 लाख रुपये दिए थे. व्यापारी मुकेश पटेल की मानें तो इससे पहले भी हार्दिक को उन्होंने समाज के नाते आर्थिक सहायता किया था. लेकिन, मध्यस्था के दौरान हार्दिक की बढ़ती डिमांड को देखकर उन्होंने यह स्टिंग किया था.

Advertisement

उद्योगपति ने पैसे देते हुए वीडियो बनाया
पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के खिलाफ सूरत के उद्योगपति मुकेश पटेल इस वीडियो में हार्दिक पटेल के चचेरे भाई रवि पटेल को 30 लाख रुपये देते हुए नजर आ रहे हैं. ये यह वही रवि पटेल हैं जो हार्दिक पटेल को जेल में टिफिन देने जाया करता था. गुजरात सरकार और हार्दिक पटेल के बीच मध्यस्थता करने वाले उधोगपति मुकेश पटेल और महेश सवानी का दावा है कि हार्दिक पटेल के कहने से उन्होंने ये पैसे दिए थे. इतना ही नहीं, स्टिंग करने वाले मुकेश पटेल ने दावा किया है कि अगर पाटीदार समाज द्वारा ओबीसी की मांग को देने की घोषणा करते हैं तो पाटीदार समाज उनके साथ खड़ा होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement