Advertisement

होटल की लिफ्ट से गिरकर कारोबारी की मौत, केरल से कपड़ा खरीदने आए थे सूरत

मूल रूप से केरल के रहने वाले कपड़ा कारोबारी रंजीत बाबू अपनी पत्नी सितारा के साथ सूरत शहर के रिंग रोड इलाके में स्थित होटल टैक्स प्लाजा में ठहरे थे. शुक्रवार दोपहर करीब 4 बजे रंजीत अपनी पत्नी के साथ होटल के कमरे में पहुंचे. पत्नी होटल के कमरे में थी और फ्रेश होने के बाद पति करीब साढ़े छह बजे कपड़ा खरीदने के लिए होटल की सातवीं मंजिल स्थित कमरे से बाहर निकला.

मृतक की फाइल फोटो. मृतक की फाइल फोटो.
संजय सिंह राठौर
  • सूरत,
  • 31 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 9:00 PM IST

गुजरात के सूरत में कपड़ा खरीदने आए एक कपड़ा कारोबारी की होटल की लिफ्ट से गिरकर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद जिसका भी लापरवाही पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से केरल के रहने वाले कपड़ा कारोबारी रंजीत बाबू अपनी पत्नी सितारा के साथ सूरत शहर के रिंग रोड इलाके में स्थित होटल टैक्स प्लाजा में ठहरे थे. शुक्रवार दोपहर करीब 4 बजे रंजीत अपनी पत्नी के साथ होटल के कमरे में पहुंचे. पत्नी होटल के कमरे में थी और फ्रेश होने के बाद पति करीब साढ़े छह बजे कपड़ा खरीदने के लिए होटल की सातवीं मंजिल स्थित कमरे से बाहर निकला.

ये भी पढ़ें- नीचे आने की जगह तेजी से ऊपर चली गई लिफ्ट, 25वीं मंजिल की छत तोड़कर रुकी... नोएडा की पारस टिएरा सोसायटी का मामला

इस बीच होटल की सातवीं मंजिल पर लिफ्ट का दरवाजा खुलते ही वह नीचे ग्राउंड फ्लोर पर गिर गए. इसकी जानकारी होटल स्टाफ को लगी, तो होटल स्टाफ ने एंबुलेंस बुलाकर घायल कपड़ा कारोबारी को अस्पताल पहुंचाया. लेकिन उससे पहले ही कपड़ा कारोबारी की मौत हो चुकी थी. कपड़ा कारोबारी की पत्नी सितारा ने बताया कि हम यहां कपड़े खरीदने आए थे. 

Advertisement

हम 4 बजे होटल पहुंचे और करीब 6 बजे मेरे पति सामान खरीदने नीचे चले गए. तभी रिसेप्शन से फोन आया कि नीचे आ जाओ हमें अस्पताल जाना है. अस्पताल में डॉक्टर ने बताया कि उनकी मौत हो गई है. मेरे दो बच्चे हैं. बड़ा सातवीं कक्षा में और छोटा चौथी कक्षा में पढ़ता है. 

मामले में डीसीपी ने कही ये बात

डीसीपी भागीरथ गढ़वी ने बताया कि सूरत के सलाबतपुरा थाना क्षेत्र के होटल टैक्स प्लाजा में एक गेस्ट ठहरने आया था. हमें जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक गेस्ट केरल से किसी काम से आया था. जब उसने होटल के लिफ्ट से नीचे उतरने की कोशिश की तो लिफ्ट का दरवाजा खुला था, जैसे ही वह लिफ्ट में जाने के लिए गया तो वह सातवीं मंजिल से नीचे गिर गया. 

इसके बाद होटल स्टाफ ने तुरंत एंबुलेंस बुलाई और उसे अस्पताल ले गया, जहां उसकी मौत हो गई. इस घटना में पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है और इस मामले में जो भी अपराध साबित होगा उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए एफएसएल को बुलाया गया है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद जिसका भी लापरवाही पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement