Advertisement

राजकोट : 8वीं में पढ़ने वाली छात्रा की स्कूल में हार्ट अटैक से मौत, सरकार ने मांगी रिपोर्ट

देश में लगातार हार्ट अटैक से मौत के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला गुजरात के राजकोट से आया है. यहां 8वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. स्कूल प्रशासन के मुताबिक, छात्रा क्लास में पढाई करने को दौरान अचानक बेंच पर गिर गई. अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक (फाइल फोटो) मृतक (फाइल फोटो)
गोपी घांघर
  • राजकोट,
  • 19 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:39 PM IST

गुजरात के राजकोट में 8वीं क्लास की छात्रा की स्कूल में ही हार्ट अटैक (Heart Attack) से मौत हो गई. छात्रा के परिजनों ने अपनी बेटी की मौत के लिए स्कूल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है. फिलहाल, राज्य सरकार की तरफ से स्कूल प्रशासन से मामले का रिपोर्ट मांगी गई है. 

स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

जानकारी के मुताबिक, राजकोट के जसाणी स्कूल में 8वीं कक्षा में पढ़ाई करने वाली रिया अचानक ही पढ़ाई करते बेंच पर गिर गई. छात्रा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों का आरोप है कि ठंड की वजह से छात्रा को हार्ट अटैक आया है. उनकी बेटी को तुरंत ट्रीटमेंट न मिलने की वजह से मौत हुई है.

Advertisement

छात्रा को क्लास में लग रही थी ठंड

बताया जा रहा है कि रिया सुबह 7 बजे स्कूल पहुंची थी. इसके बाद 7.30 बजे प्रार्थना करके 8 बजे क्लास में पहुंची थी. इस दौरान उसे ठंड लग रही थी और अचानक ही बेहोश हो गई. छात्रा को हार्ट अटैक से मौत के बाद शिक्षा विभाग भी हरकत में है.

शिक्षा मंत्री ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग करते हुए कहा है कि छात्रों को ठंड की वजह से जैसा भी स्वेटर या जैकेट पहनना चाहते हैं, वो पहन सकते हैं. स्कूल यूनिफॉर्म की ही जैकेट या स्वेटर पहनना जरूरी नहीं होगा. 

वहीं, कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष दोषी ने मांग की है कि शिक्षा विभाग ठंड के चलते स्कूल का समय सुबह 7 बजे को बदलकर 8 बजे कर दे. मामले में  डॉक्टर का कहना है कि ठंड की वजह से ब्लड जम जाता है. ऐसे में छात्रा ने जो स्वेटर पहना था, उससे बॉडी गर्म रहने की संभावना कम थी. ऐसे में ब्लड जमने से ब्लड फ्लो कम हो गया होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement