Advertisement

'अच्छे दिन' अभी भी सपना, AAP की सरकार बनने के बाद आएंगे 'सच्चे दिन', गुजरात में बोले CM भगवंत मान

गुजरात में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले सभी राजनीतिक पार्टियां पूरा दमखम लगा रही हैं. वहीं पंजाब के सीएम भगवंत मान ने वलसाड में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम मान ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि 2.50 लाख करोड़ रुपए के बजट वाले राज्य पर 3.50 लाख करोड़ रुपए का कर्ज है. साथ ही कहा कि दिसंबर में AAP राज्य में लोक-हितैषी सरकार बनाएगी.

जनसभा को संबोधित करते पंजाब के CM भगवंत मान जनसभा को संबोधित करते पंजाब के CM भगवंत मान
aajtak.in
  • वलसाड ,
  • 09 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:47 PM IST

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान गुजरात दौरे पर हैं. सीएम मान ने वलसाड में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गुजरात के लोगों ने किसी विकल्प की कमी की वजह से BJP को 27 साल से अधिक का समय दिया. लेकिन अब राज्य में बदलाव की हवा चल रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में पार्टी को मिल रहे भारी समर्थन से भाजपा चिंतित है. 

Advertisement

गुजरात के वलसाड में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पिछले 27 साल में गुजरात विकास से पिछड़ा है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि 2.50 लाख करोड़ रुपए के बजट वाले राज्य पर 3.50 लाख करोड़ रुपए का कर्ज है. भगवंत मान ने कहा कि गुजरात के लोग सोए हुए भी टैक्स को भी भर रहे हैं.

मुख्यमंत्री मान ने कहा कि गुजरात आम आदमी पार्टी को भारी बहुमत देकर पंजाब और दिल्ली का रिकॉर्ड तोड़ेगा. उन्होंने कहा कि लोग गुजरात से भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. सीएम मान बोले कि दिसंबर में AAP राज्य में लोक-हितैषी सरकार बनाएगी. 

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि 'अच्छे दिन' अभी भी एक सपना हैं, लेकिन गुजरात में AAP की ईमानदार सरकार बनने के बाद 'सच्चे दिन' आएंगे. उन्होंने कहा कि गुजरात में मतदान के बाद विकासमुखी सरकार आएगी. यह सरकार राज्य के सभी स्वतंत्रता सेनानियों की ख्वाहिशों पर खरा उतरेगी.

Advertisement

सीएम मान ने साधा बीजेपी पर निशाना


भाजपा पर निशाना साधते हुए सीएम मान ने कहा कि ये लोगों को सुविधाएं देने का विरोध करते आ रहे हैं, जबकि अपने दोस्तों को दोनों हाथों से खज़़ाना लुटाया है. उन्होंने कहा कि इन्होंने जनता के पैसे को बेरहमी से लूटा है. भगवंत मान ने कहा कि हैरानी की बात है कि यह नेता आम आदमी पार्टी की लोक-हितैषी पहलों का विरोध करते हैं.

सीएम भगवंत मान ने कांग्रेस पर किया हमला


जनसभा को संबोधित करने के दौरान सीएम मान ने कांग्रेस को भाजपा की 'B' टीम बताया. साथ ही कहा कि बीजेपी ने कई राज्यों में कांग्रेसी विधायक खऱीदे हैं. यह लोकतंत्र का कत्ल है, लेकिन कांग्रेसी नेताओं ने इस मामले का विरोध नहीं किया. भगवंत मान ने कहा कि वह दिन दूर नहीं, जब कांग्रेस देशभर में 'विधायक बिकाऊ की तख़्ती' के साथ ऑफिस खोलेगी. 

'कांग्रेस और भाजपा ने मिलाया हाथ'


मुख्यमंत्री मान ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस और भाजपा ने एक-दूसरे के साथ हाथ मिला लिया है. उन्होंने कहा कि देश का पैसा अंग्रेज़ों की अपेक्षा अधिक बेरहमी से लूटा गया है. लेकिन लोकतंत्र में लोग सर्वोच्च हैं और वह इसको बर्दाश्त नहीं करेंगे.

भगवंत मान ने गिनाए पंजाब के विकास कार्य

Advertisement


पंजाब में राज्य सरकार की लोक-हितैषी पहलों का जिक्र करते हए सीएम मान ने कहा कि राज्य सरकार ने 'एक विधायक, एक पेंशन' बिल पास किया है, जिसमें हर विधायक को केवल एक ही पेंशन का प्रावधान है. उन्होंने कहा कि इसी तरह राज्य सरकार ने 17,000 से अधिक सरकारी नौकरियां केवल मेरिट के आधार पर नौजवानों को दी हैं. राज्य में ठेके के आधार पर रखे 36 हजार कर्मचारियों को रेगुलर करने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. हाल ही में राज्य सरकार ने करीब 9 हजार कर्मचारियों की सेवाएं रेगुलर करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि लोगों को मानक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए पंजाब में 100 आम आदमी क्लीनिक खोले गए हैं. इसी तरह स्कूलों को उच्च वर्ग के मानक स्कूलों में बदला जा रहा है. साथ ही पंजाब के हर घर को 600 यूनिट बिजली मुफ़्त दी जा रही है. 


ये भी देखें


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement