Advertisement

अचार में छिपकली और सब्जी से मरा कॉकरोच... अहमदाबाद से सामने आया हैरान कर देने वाला Video

अहमदाबाद के नरोडा इलाके की एक होटल में एक परिवार खाना खाने गए थे. उनके खाने के पंजाबी सब्जी से मरा कॉकरोच निकला. यह देख सभी लोग हैरान रह गए. साथ ही इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं, आनंद नगर में रहने वाली हिना की बहन एक महीने पहले किसी दुकान से अचार खरीदी थी. मगर...

वीडियो वायरल. वीडियो वायरल.
ब्रिजेश दोशी
  • अहमदाबाद,
  • 28 जून 2024,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST

गुजरात के अहमदाबाद से दो अलग-अलग इलाकों के हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. एक इलाके में अचार से मरी छिपकली मिली है. वहीं, दूसरे इलाके के एक रेस्टोरेंट के खाने में कॉकरोच मिला है. एक परिवार ने वीडियो सोशल मीडिया पर डाल वायरल कर मामले की शिकायत नगर निगम के फूड विभाग से की है. 

दरअसल, अहमदाबाद के नरोडा इलाके की एक होटल में एक परिवार खाना खाने गए थे. उनके खाने के पंजाबी सब्जी से मरा कॉकरोच निकला. यह देख सभी लोग हैरान रह गए. साथ ही इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं, आनंद नगर में रहने वाली हिना की बहन एक महीने पहले किसी दुकान से अचार खरीदी थी और उसे खा भी रही थी. एक महीने तक अचार खाने के बाद पता चला कि उस अचार के डिब्बे में छिपकली थी.

Advertisement

देखें वीडियो...

ये भी पढ़ें- स्वाद के चक्कर में सेहत न बिगड़ जाए... अब अहमदाबाद में सांभर से निकला मरा चूहा

देखें वीडियो...

गुजरात में वेफर्स के पैकेट से मिला था मेंढक

बता दें कि इससे पहले भी गुजरात के जामनगर में वेफर्स के पैकेट में एक मरा हुआ मेंढक मिला था. गुजरात की जानी मानी वेफर्स कंपनी के पैकेट से मरा हुआ मेंढक निकलने के बाद हड़कंप मच गया. जामनगर में पुष्करधाम सोसायटी स्ट्रीट नंबर-5 की रहने वाले ज़स्मित पटेल ने 18 जून को वेफर्स का एक पैकेट खरीदा था. उनकी शिकायत थी कि घर ले जाने पर पैकेट में मरा हुआ मेंढक निकला. 

नोएडा में आइसक्रीम में मिला कनखजूरा, तो जूस में मिला कॉकरोच

वहीं, नोएडा में आइसक्रीम से कनखजूरा मिला था. जानकारी के मुताबिक, सेक्टर 12 में रहने वाली दीपा नाम की महिला ने ऑनलाइन शॉपिंग एप से 16 जून की सुबह एक जाने-माने ब्रांड का वनिला फ्लेवर आइसक्रीम मंगवाया था. जब उसने आईसक्रीम का डिब्बा खोला तो अंदर कनखजूरा मिला. इसके बाद दीपा ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था. इसके बाद इसकी सूचना फूड सेफ्टी विभाग को दी विभाग की टीम ने जांच के लिए सैंपल लिया और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म के उस स्टोर की भी जांच की.

Advertisement

जूस कॉर्नर पर जुर्माना लगाया और सैंपल जांच के लिए भेजा

इसके अलावा 18 जून को ग्रेटर नोएडा में एक जूस की दुकान पर कटे हुए फलों से कॉकरोच मिलने का मामला सामने आया था. वहीं, जूस कॉर्नर में रखे गिलास में भी कॉकरोच दिखाई दिया था. मौके पर मौजूद एक शख्स ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो के वायरल होते ही फूड सेफ्टी विभाग ने एक्शन लेते हुए जूस कॉर्नर पर जुर्माना लगाया और सैंपल जांच के लिए भेज दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement