Advertisement

मंत्रियों की समिति करेगी पटेल आरक्षण विवाद पर मुख्यमंत्री से चर्चा

ओबीसी श्रेणी के तहत आरक्षण मांग रहे विभिन्न पटेल समूहों से बात करने के लिए पिछले साल गठित मंत्रियों की एक समिति सोमवार को गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल से मिलेगी और अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.

मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल
लव रघुवंशी/BHASHA
  • अहमदाबाद,
  • 11 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 4:31 AM IST

ओबीसी श्रेणी के तहत आरक्षण मांग रहे विभिन्न पटेल समूहों से बात करने के लिए पिछले साल गठित मंत्रियों की एक समिति सोमवार को गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल से मिलेगी और अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.

समिति के अध्यक्ष स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री रिपोर्ट के आधार पर अंतिम फैसला लेंगी .

पटेल समुदाय के लोग पिछले साल जुलाई से ओबीसी श्रेणी के तहत आरक्षण की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

17 अप्रैल से आंदोनल का दूसरा चरण
इससे पहले सरदार पटेल समूह (एसपीजी) के अध्यक्ष लालजी पटेल ने घोषणा की थी कि पटेल समुदाय के लिए आरक्षण को लेकर आंदोलन का अगला चरण 17 अप्रैल से शुरू होगा. क्योंकि गुजरात सरकार सकारात्मक रूप से प्रतिक्रिया नहीं दे रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement