Advertisement

गुजरातः कांग्रेस ने PM मोदी को समर्पित किया अप्रैल फूल दिवस

वडोदरा की कांग्रेस ईकाई ने हाथों में प्ले कार्ड लेकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने कहा कि मोदी सरकार तमाम मोर्चों पर नाकाम रही है. पार्टी समर्थकों ने कहा कि मोदी सरकार के अच्छे दिन जनता के लिए अप्रैल फूल बन गया है. 

कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यकर्ता
गोपी घांघर/वरुण शैलेश
  • अहमदाबाद,
  • 01 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 11:55 PM IST

गुजरात के वडोदरा में कांग्रेस ने एक अप्रैल को फेंकू दिवस मनाया. इस दौरान कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने वायदों को पूरा नहीं किया, वह सिर्फ जुमले उछालते रहते हैं.

वडोदरा की कांग्रेस ईकाई ने हाथों में प्ले कार्ड लेकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने कहा कि मोदी सरकार तमाम मोर्चों पर नाकाम रही है. पार्टी समर्थकों ने कहा कि मोदी सरकार के अच्छे दिन जनता के लिए अप्रैल फूल बन गया है.   

Advertisement

कांग्रेस पार्टी के समर्थकों ने इस कार्यक्रम के दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि पिछले चार साल में लोगों को नए नए जुमले देने में मोदी सरकार अव्वल रही है. इसी वजह से कांग्रेस आज फेंकू दिवस मना रही है.

बहरहाल देखा जाए तो जैसे जैसे आम चुनाव के दिन नजदीक आते जा रहे हैं कांग्रेस केंद्र की बीजेपी नीत एनडीए सरकार के खिलाफ हमलावर होती जा रही है. कांग्रेस केंद्र या राज्य की बीजेपी सरकार पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement