Advertisement

गुजरात में राहुल गांधी के साथ दिखेंगे AAP नेता, कांग्रेस ने दिया भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने का न्योता

लोकसभा चुनाव में विपक्षी पार्टियां INDIA गठबंधन के तहत सीट शेयरिंग फॉर्मूला अपना रही हैं. इसके मद्देनजर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने दिल्ली व गुजरात में गठबंधन कर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. इस बीच राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को न्योता दिया है.

भारत जोड़ो न्याय यात्रा (फाइल फोटो) भारत जोड़ो न्याय यात्रा (फाइल फोटो)
ब्रिजेश दोशी
  • अहमदाबाद,
  • 05 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 7:56 PM IST

गुजरात कांग्रेस ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए आम आदमी पार्टी को न्योता दिया है. 7 मार्च को राहुल गांधी की न्याय यात्रा गुजरात पहुंचेगी. इसको लेकर कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को यात्रा में शामिल होने का न्योता दिया है. बताया जा रहा है कि 
गुजरात आम आदमी पार्टी के नेता भी इस यात्रा में शामिल होंगे. गुजरात में कांग्रेस-आप गठबंधन के बाद पहली बार दोनों पार्टियों के नेता संग नजर आएंगे. 

Advertisement

दरअसल, लोकसभा चुनाव में विपक्षी पार्टियां INDIA गठबंधन के तहत सीट शेयरिंग फॉर्मूला अपना रही हैं. इसके मद्देनजर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने दिल्ली व गुजरात में गठबंधन कर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. इस बीच राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को न्योता दिया है.

मध्य प्रदेश में यात्रा के बीच लगे मोदी-मोदी के नारे

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इस समय मध्य प्रदेश में है.  मंगलवार को यात्रा शाजापुर शहर में पहुंची, जहां बीजेपी समर्थकों ने यात्रा के बीच "मोदी-मोदी" के नारे लगाए. बीजेपी कार्यकर्ताओं के गुट को देखते ही राहुल गांधी ने उनके साथ बातचीत करने के लिए काफिला रोक दिया और बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने "जय श्री राम" के नारे लगाए.

Advertisement

यूपी में यात्रा में शामिल हुए थे अखिलेश यादव

बता दें कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने पर कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी को शामिल होने का न्योता दिया था. जब यात्रा आगरा पहुंची थी तो इसमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव शामिल हुए थे. इस दौरान राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने यात्रा में लोगों से मुलाकात की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement