Advertisement

TRP गेम जोन अग्निकांड और मोरबी ब्रिज हादसे के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस की न्याय यात्रा, राहुल, प्रियंका और खड़गे होंगे शामिल

राजकोट TRP गेम जोन में हुए अग्निकांड को लेकर कांग्रेस लगातार आक्रामक है. गुजरात कांग्रेस ने 9 अगस्त से अहमदाबाद और गांधीनगर होते हुए मोरबी से राजकोट तक 300 किलोमीटर की न्याय यात्रा निकालने की घोषणा की है. न्याय यात्रा 9 अगस्त को मोरबी पुल दुर्घटना स्थल से शुरू होकर 11 अगस्त को राजकोट पहुंचेगी.

फाइल फोटो. फाइल फोटो.
aajtak.in
  • राजकोट,
  • 02 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST

राजकोट TRP गेम जोन में हुए अग्निकांड को लेकर कांग्रेस लगातार आक्रामक है. इस घटना में गेम जोन के अधिकारियों और मालिकों को आरोपी बनाया गया है, लेकिन राजकोट नगर निगम के भाजपा नेताओं और आईएएस या आईपीएस अधिकारियों को क्लीन चिट दे दी गई है. इसी के चलते कांग्रेस ने 9 अगस्त से अहमदाबाद और गांधीनगर होते हुए मोरबी से राजकोट तक 300 किलोमीटर की न्याय यात्रा निकालने की घोषणा की है.

Advertisement

दरअसल, न्याय यात्रा पैदल यात्रा के रूप में होगी. खास बात यह है कि इस न्याय यात्रा में लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे जैसे नेताओं को भी गुजरात कांग्रेस ने आमंत्रित किया है. पूरी संभावना है कि वे भी अलग-अलग दिनों में यात्रा में शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें- RMC के चीफ और डिप्टी फायर ऑफिसर समेत तीन गिरफ्तार, राजकोट गेम जोन अग्निकांड में हुई कार्रवाई

9 अगस्त को शुरू होगी यात्रा

न्याय यात्रा 9 अगस्त को मोरबी पुल दुर्घटना स्थल से शुरू होकर 11 अगस्त को राजकोट पहुंचेगी. वहां कांग्रेस टीआरपी गेम जोन घटना स्थल पर कार्यक्रम आयोजित करेगी. इसके बाद 21-22 के आसपास चोटिला, सुरेंद्रनगर, वीरमगाम और साणंद होते हुए अहमदाबाद पहुंचेगी, जहां गांधी आश्रम में बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

Advertisement

पदयात्रा के दौरान रखा जाएगा भ्रष्टाचार का एक घड़ा

इसके बाद 22 या 23 अगस्त को यात्रा गांधीनगर पहुंचेगी. वहां भी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. टीआरपी गेम जोन अग्निकांड के पीड़ित परिवार और राज्य में अन्य दुर्घटनाओं में मारे गए लोगों के परिवार भी इस न्याय यात्रा में शामिल होंगे. इस पदयात्रा में भाजपा के भ्रष्टाचार का एक घड़ा रखा जाएगा, जिसमें अलग-अलग शहरों में लोग इस घड़े में अपने साथ हुए अन्याय की शिकायतें दर्ज करेंगे और यह घड़ा गांधीनगर में फोड़ा जाएगा.

इस पदयात्रा में कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष लालजी देसाई, विधायक जिग्नेश मेवाणी के नेतृत्व में 100 लोग पूरी पदयात्रा करेंगे. इन यात्राओं में अलग-अलग शहरों में कांग्रेस के अन्य नेता और लोग शामिल होंगे. साथ ही इस यात्रा के दौरान गुजरात कांग्रेस के नेता शक्तिसिंह गोहिल, विपक्ष के नेता अमित चावड़ा, गुजरात कांग्रेस के प्रभारी मुकुल वासनिक जैसे नेता भी शामिल होंगे. 

विधायक जिग्नेश मेवाणी ने कही ये बात

विधायक जिग्नेश मेवाणी ने उम्मीद जताई है कि इस यात्रा में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और खड़गे समेत राष्ट्रीय कांग्रेस के बड़े नेता शामिल होंगे. इस यात्रा के बाद भी सूरत और वडोदरा से यात्राएं निकाली जाएंगी और सरकार को लगातार घेरने की कोशिश की जाएगी. 2027 तक कांग्रेस इसी तरह अन्याय के खिलाफ लड़ती रहेगी और लगातार भाजपा सरकार के नाक में दम करेंगे और 2027 में कांग्रेस भाजपा सरकार को हराकर गुजरात में सरकार बनाएगी.

रिपोर्ट- रौनक मजीठिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement