Advertisement

गुजरातः विदेश में रची गई साजिश, एक रात पहले बाहर से बुलाए लोग, खंभात हिंसा में पुलिस का खुलासा

रामनवमी के मौके पर गुजरात में हिंसा हुई थी. इसमें पुलिस ने खुलासा किया है कि हिंसा की साजिश विदेश में रची गई थी. इतना ही नहीं इसके लिए धन भी एकत्र किया गया था.

गुजरात के आणंद जिले में रामनवमी के दिन हिंसा हुई थी (फाइल फोटो) गुजरात के आणंद जिले में रामनवमी के दिन हिंसा हुई थी (फाइल फोटो)
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 15 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST
  • आरोपियों को कानूनी मदद का दिया था भरोसा
  • हिंसा में एक की मौत और कई घायल हुए थे

गुजरात के खंभात में रामनवमी पर हुई ह‍िंसा थी. इस मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है.पुलिस ने दावा किया कि खंभात में रामनवमी पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए विदेश में साजिश रची गई. पुलिस ने बताया कि एक मौलवी मुस्तकीम और उसके दो साथी मतीन और मोहसिन के साथ ही रजाक अयूब, हुसैन हाशमशा दीवान भी इस साजिश के बड़े किरदार हैं.

Advertisement

आणंद जिले के पुलिस अधीक्षक अजीत राजियां ने कहा कि हिंसा को अंजाम देने के लिए कुछ लोगों को खंभात के बाहर से बुलाया गया था. शोभायात्रा रविवार को थी, लेकिन शनिवार रात तक बाहर से लोगों को बुलाकर एकत्र किया गया था. साथ ही पत्थर और दूसरी घातक चीजें भी लाई गईं थीं. इतना ही नहीं, हिंसा के दौरान आरोपियों ने पथराव और आगजनी के लिए लोगों को उकसाया. साथ ही हिंसा के लिए पैसे भी इकट्ठा किए गए थे. 

पुलिस ने इस मामले में 9 लोगों के गिरफ्तार किया है. बता दें कि खंभात दंगे में 1 व्यक्ति की मौत हुई थी. जबकि कई लोग घायल हुए थे. 

पुलिस के मुताबिक आरोपियों को बताया गया था कि जब शोभायात्रा मस्जिद के पास से गुजरे, तब पथराव करें. लिहाजा रविवार को शोभायात्रा मस्जिद तक पहुंची ही थी कि प्लानिंग के मुताबिक पहले पथराव किया गया फिर आगजनी की गई. इतना ही नहीं, हिंसा फैलाने वाले लोगों को ये भरोसा दिया गया था कि उन्हें कुछ नहीं होने दिया जाएगा. अगर कुछ होता है तो कानूनी मदद भी दी जाएगी. इस वारदात को अंजाम देने के लिए पैसे भी इकट्ठा किए गए थे.

Advertisement

आणंद जिले की पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ और उनके मोबाइल फोन के डाटा की जांच की गई. चैट और कॉल रिकॉर्डिंग के आधार पर सामने आया कि आरोपी पूर्व नियोजित साजिश का हिस्सा थे. एक मौलवी समेत 6 आरोपियों ने साजिश रची थी. वहीं पुलिस ने दावा किया है कि आरोपियों ने हिंदू समुदाय के लोगों को सबक सिखाने के उद्देश्य से शोभायात्रा पर हमले की योजना बनाई थी. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement