Advertisement

तांत्रिक विद्या के नाम पर ठगी और हत्या की साजिश, पुलिस ने प्लान को किया बेनकाब

अहमदाबाद पुलिस ने तांत्रिक अनुष्ठान के नाम पर पैसा चौगुना करने का झांसा देकर ठगी और हत्या की साजिश रचने वाले फर्जी एक तांत्रिक को गिरफ्तार किया है. आरोपी नवल सिंह ने व्यापारी को जहरीला पदार्थ देकर मारने और पांच लाख रुपये हड़पने की योजना बनाई थी. रिश्तेदार की सतर्कता और पुलिस कार्रवाई से साजिश नाकाम रही.

AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
ब्रिजेश दोशी
  • अहमदाबाद,
  • 06 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:17 PM IST

अहमदाबाद पुलिस ने एक फर्जी तांत्रिक को गिरफ्तार किया है, जो लोगों को तांत्रिक अनुष्ठान के जरिए पैसा चौगुना करने का लालच देकर ठगता था. साणंद इलाके के मुमुतपुरा गांव में रहने वाले एक व्यापारी की हत्या कर उसके पैसे हड़पने की साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया. पुलिस का कहना है मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

Advertisement

कैसे पकड़ा गया फर्जी तांत्रिक?

पुलिस के मुताबिक, फर्जी तांत्रिक नवल सिंह चावड़ा ने व्यापारी अभिजीत सिंह राजपूत को तांत्रिक अनुष्ठान के जरिए पांच लाख रुपये चार गुना करने का झांसा दिया. 1 दिसंबर को पैसे और गहने लेकर आने को कहा गया. साजिश के तहत व्यापारी को गाड़ी में जहरीला पदार्थ (सोडियम नाइट्रेट) पिलाकर बेहोश या मृत कर देने का प्लान था.

ये भी पढ़ें- बरेली: 'आपके घर में खजाना दबा है...', तांत्रिक की बातों में आकर खुदवा डाला घर और फिर जो हुआ...

नवल सिंह ने अपने दूर के रिश्तेदार जिगर को भी साजिश में शामिल किया था, उसे 25% कमीशन देने का वादा किया था. हालांकि, जिगर को पहले ही तांत्रिक पर शक था क्योंकि तीन साल पहले उसके भाई की संदिग्ध मौत इसी तांत्रिक के पास जाने के बाद हुई थी. जिगर ने सही समय पर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद तांत्रिक की साजिश का भंडाफोड़ हुआ.

Advertisement

मामले का खुलासा

दरअसल, 30 नवंबर की रात को नवल सिंह ने अभिजीत सिंह को अपने पास बुलाया. उसने अगले दिन पांच लाख रुपये और गहने लाने को कहा. योजना के मुताबिक गाड़ी में बैठने के बाद व्यापारी को पानी में जहरीला पाउडर मिलाकर पिलाया जाना था. ड्राइवर की सतर्कता और जिगर की सूचना के चलते पुलिस ने व्यापारी को बचा लिया और नवल सिंह को मौके पर गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस की जांच जारी

पुलिस ने खुलासा किया है कि नवल सिंह ने अब तक 3-4 अन्य लोगों को इसी तरह ठगा है. मामले की जांच जारी है और पुलिस अन्य पीड़ितों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement