Advertisement

पटियाला जेल में 40 महिला कैदी कोरोना पॉजिटिव निकलीं, IIM अहमदाबाद में 70 लोग संक्रमित

देश में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. महाराष्ट्र के बाद गुजरात में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. अब अहमदाबाद के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) में 70 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है (फोटो-PTI) कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है (फोटो-PTI)
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 30 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST
  • 24 घंटे में कोरोना के 56,211 नए मामले
  • 24 घंटों में 5,82,919 टीके लगाए गए

देश में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. महाराष्ट्र के बाद गुजरात में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. अब अहमदाबाद के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) में 70 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. अहमदाबाद नगर निगम के डिप्टी हेल्थ ऑफिसर डॉ. मेहुल आचार्या ने इसकी पुष्टि की है.

पटियाला की नाभा ओपन जेल में बंद चालीस महिलाएं कोरोना पॉजिटिव मिली है. कुल 47 कैदियों का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि महिला वार्ड से रैंडम नमूने एकत्र किए गए थे, जिन कैदियों ने सकारात्मक परीक्षण किया, उन्हें राज्य में कोविड-पॉजिटिव रहने वालों के लिए एक समर्पित जेल में स्थानांतरित कर दिया जाएगा.

Advertisement

वहीं, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 56,211 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,20,95,855 हो गई है. 271 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,62,114 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,40,720 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,13,93,021 है.

कोरोना वायरस के कहर के बीच देश में टीकाकारण जारी है. अब तक 6 करोड़ से अधिक (कुल 6,11,13,354) कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई हैं. पिछले 24 घंटों में 5,82,919 टीके लगाए गए हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 57,82,665 खुराकें दी गई हैं. देश में कुल 6,11,13,354 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 24,26,50,025 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7,85,864 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं. पिछले दिनों ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि कोरोना को रोकने में टेस्ट की भूमिका अहम है और अधिक से अधिक लोगों का टेस्ट किया जाना चाहिए.

Advertisement

ये भी पढ़ें: कोरोना फिर बेकाबू, बड़े शहरों में बढ़े केस, नहीं थम रही रफ्तार, जानें कहां-कैसे हालात 

इस बीच दिल्ली में कल 1904 नए मामले आए हैं. पॉजिटिविटी रेट 2.77 है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन बताया कि जागरूकता लाई जा रही है और इसे लहर कहने में एक सप्ताह का समय लग सकता है. बिस्तरों की समीक्षा की जाएगी.

महाराष्ट्र के कोरोना आंकड़े डराने वाले हैं. सोमवार को यहां कोरोना वायरस संक्रमण के 31,643 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 27,45,518 हो गई. महाराष्ट्र में रविवार को संक्रमण के 40,414 नए मामले सामने आए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement