Advertisement

Corona Virus: चीन में फंसे भारतीय छात्र, परिजनों ने लगाई मदद की गुहार

Corona Virus: चीन का वुहान प्रांत कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है. वुहान प्रांत में ही भारत के सैकड़ों छात्र फंसे हैं, जिनके बचाव के लिए अब परिजनों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

चीन के वुहान में फंसे हैं भारतीय छात्र (प्रतीकात्मक तस्वीरः PTI) चीन के वुहान में फंसे हैं भारतीय छात्र (प्रतीकात्मक तस्वीरः PTI)
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 28 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST

  • वुहान में फंसी छात्रा के पिता ने ट्वीट कर मांगी मदद
  • मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने भी की विदेश मंत्री से बात

चीन में कोरोना वायरस (Coronavirus) कहर बन गया है. इसकी चपेट में आकर अब तक 106 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि हजारों लोग पीड़ित हैं. चीन का वुहान प्रांत इससे सर्वाधिक प्रभावित है. वुहान प्रांत में ही भारत के सैकड़ों छात्र फंसे हैं, जिनके बचाव के लिए अब परिजनों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के गृह राज्य गुजरात के ही लगभग 100 छात्र चीन में फंसे हुए हैं. इनमें वड़ोदरा के भी दो छात्र शामिल हैं. वुहान प्रांत की हुबेई यूनिवर्सिटी में MBBS की छात्रा वड़ोदरा निवासी श्रेया जयमन और वी. पटेल के परिजनों ने सरकार से मदद की गुहार लगाते हुए कहा है कि इन्हें भोजन-पानी भी नहीं मिल पा रहा है.

यह भी पढ़ें- दुनिया भर में कोरोना ने पसारे पैर, चीन में 106 मौतें, जानें कहां कितने संक्रमित

परिजनों के अनुसार श्रेया और उसके सहपाठियों का जीना दुश्वार हो गया है. इनसे संपर्क भी नहीं हो पा रहा है. श्रेया ने वीडियो कॉल के जरिए अपने परिजनों को वहां के हालात की जानकारी दी थी. रेलवे में कार्यरत श्रेया के पिता शशि कुमार जयमन ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर विदेश मंत्री एस. जयशंकर से अपनी बेटी और अन्य भारतीय छात्रों की सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित कराने की अपील की है.

Advertisement

हुबेई यूनिवर्सिटी से MBBS की छात्रा श्रेया जयमन (फाइल फोटो)

यह भी पढ़ें- कोरोना: चीन से लौटे 281 लोगों पर खास नजर, CM विजयन ने मोदी से की मदद की अपील

श्रेया के पिता ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण वुहान शहर में मेट्रो, बस और अन्य सार्वजनिक सेवाएं बंद हैं. छात्रों के बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई है. सभी को हॉस्टल के कमरों में बंद कर दिया गया है. उन्होंने अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि उनकी बेटी के साथ ही कई अन्य भारतीय छात्र भी इस मुश्किल हालात से जूझ रहे हैं.

श्रेया की मां निधि जयमन ने कहा कि खाना-पानी नहीं मिलने के कारण अधिक चिंता हो रही है. उन्होंने सरकार से अपनी बेटी समेत अन्य छात्रों को जल्द भारत लाने की अपील की है.

मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्री से की बात

श्रेया के पिता के ट्वीट के बाद राज्य सरकार भी सक्रिय हो गई है. मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने विदेश एस जयशंकर से फोन पर बात की है. मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्री से ताजा हालात पर बात की और छात्रों को सुरक्षित स्वदेश लाने के लिए पहल करने की अपील की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement