Advertisement

गुजरातः दिवाली के बाद बढ़ी कोरोना संक्रमितों की तादाद, सरकार बोली- हालात पर नजर

हालात की गंभीरता को देखते हुए डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल ने सिविल अस्पताल का दौरा किया और कोरोना से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया.

बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की तादाद (फाइल फोटोः पीटीआई) बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की तादाद (फाइल फोटोः पीटीआई)
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 17 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:57 PM IST
  • डिप्टी सीएम ने किया सिविल अस्पताल का निरीक्षण
  • डिप्टी सीएम ने ली तैयारियों के संबंध में जानकारी
  • कहा- मुख्यमंत्री हर रोज कर रहे समीक्षा बैठक

त्योहारों के मौसम में कोरोना वायरस से संक्रमण का ग्राफ भी बढ़ने लगा है. गुजरात में भी नवरात्रि और दिवाली का त्योहार बीतते ही कोरोना संक्रमितों की तादाद अचानक से बढ़ गई है. अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में कोरोना से संक्रमित 140 मरीजों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. पिछले चार दिन की बात करें तो इस अस्पताल में 500 से अधिक मरीज भर्ती हुए हैं.

Advertisement

गुजरात में कोरोना के कारण हालात इतने गंभीर हैं कि भर्ती हुए अधिकतर मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत है. हालात की गंभीरता को देखते हुए डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल ने सिविल अस्पताल का दौरा किया और कोरोना से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया. डिप्टी सीएम ने तैयारियों का जायजा लेने के बाद कहा कि कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

उन्होंने कहा कि 1200 बेड के कोविड अस्पताल में अगर अधिक मरीज आते हैं और अगर वेंटिलेटर की जरूरत पड़ी तो क्या इंतजाम किए जा सकते हैं, इसे लेकर बैठक भी की है. डिपटी सीएम ने कहा कि अकेले अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में ही 580 मरीजों में से 170 मरीज इंसेंटिव केयर यूनिट (आईसीयू) में भर्ती हैं. क्या दिल्ली की तरह गुजरात सरकार भी फिर से लॉकडाउन के लिए तैयार है? इस सवाल पर नितिन पटेल ने कहा कि सरकार हालात पर नजर रखे हुए हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हर रोज कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं. गौरतलब है कि नवरात्रि का त्योहार संपन्न होते ही अहमदाबाद के बाजार में दिवाली की खरीदारी शुरू हो गई थी. लोग कोरोना से बचाव की सावधानियों को भूलकर बाजारों में खरीदारी करने निकले. लोगों ने न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया और ना ही मास्क और सैनिटाइजर का ही ध्यान रखा. ऐसा लग रहा था मानों लोग यह भुल गए हों कि कोरोना अभी गया नहीं है, ना ही उसकी कोई वैक्सीन ही अब तक आई है.

गौरतलब है कि गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमण के एक दिन में 926 नए मामले सामने आए थे. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की तादाद करीब 1 लाख 90 हजार तक पहुंच गई है. हालांकि इस अवधि में 1040 संक्रमित ठीक भी हुए हैं. राहत की बात अच्छा रिकवरी रेट भी है. गुजरात में कोरोना का रिकवरी रेट 91.41 फीसदी तक पहुंच गया है. प्रदेश में अब तक कोरोना के कारण 3808 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. अहमदाबाद में ही कोरोना से 1942 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. सूरत में 871, वड़ोदरा में 213 और गांधीनगर में 91 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement