Advertisement

अहमदाबाद से कश्मीर गए कपल ने देखा पुलवामा आतंकी हमले का खौफनाक मंजर

पुलवामा आतंकी हमले के दौरान वहां से थोड़ी दूर पर नीरव और जल्पा देसाई मौजूद थे. दोनों अहमदाबाद से श्रीनगर हनीमून मनाने गए थे.

नीरव ओर जल्पा देसाई नीरव ओर जल्पा देसाई
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 20 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:38 PM IST

अहमदाबाद के रहने वाले नीरव ओर जल्पा देसाई के लिए पुलवामा में सीआरपीएफ बस पर हुए आंतकी हमले का मंजर अपने जहन से निकाल पाना असंभव हो रहा है. दरअसल नीरव ओर जल्पा अपने हनीमून के लिए श्रीनगर गए थे. दोनों ही श्रीनगर से पुलवामा होते हुए पहलगाम जा रहे थे. जिस वक्त आंतकी ने सीआरपीएफ के जवानों पर हमला किया, उस वक्त वो दोनों हमले की जगह से कुछ ही किलोमीटर दूर थे.

Advertisement

धमाके के बाद दोनों कुछ समझ ही नहीं पाए. उनके साथ उनका कश्मीर का एक लोकल ड्राइवर था, वो भी समझ नहीं पाया कि आखिरकार हुआ क्या है. कुछ ही पल में जैसे ही वो आगे बढ़े वहां मौजूद आर्मी और सीआरपीएफ के जवानों ने उन्हें पहलगाम की ओर आगे बढ़ने से रोक दिया और श्रीनगर वापस भेज दिया. नीरव देसाई का कहना है कि हमें जब पता चला कि यहा आतंकी हमला हुआ है, उस वक्त हम लोग वहां से कुछ ही दूरी पर थे, लेकिन आर्मी के जवान जिस तरह वहां से लोगों को हटा रहे थे, वो देख हम काफी डर गए.

इस हमले की खबर जैसे ही फैली, तुरंत दोनों के घर से फोन आने लगे. नीरव ने बताया कि उन्हें डर लग रहा था. हालांकि, वहां के लोग उन्हें बहुत सामान्य लगे. आर्मी और सीआरपीएफ के पूरे काफिले को उन्होंने अपनी नजरों के सामने जाते हुए देखा. आज भी उस मंजर को याद कर दोनों सहम जाते हैं. जल्पा देसाई का कहना है कि हमने पहली बार डर को महसूस किया था, तब हमें श्रीनगर के होटल में वापस जाना ही सबसे सुरक्षित लगा.

Advertisement

जैसे ही 40 जवानों के शहीद होने की खबर नीरव और जल्पा को मिली, वो अपने हनीमून को कैंसिल करके श्रीनगर से अहमदाबाद आने के लिए निकल गए. नीरव का कहना है कि हमला 14 फरवरी को हुआ. इसके बाद जब हम श्रीनगर के होटल में वापस आ गए, तो होटल के अंदर भी डर महसूस हो रहा था. यही नहीं हम जब एयरपोर्ट के लिए निकले तो 6 किलोमीटर के अंतर में कम से कम 6 बार हमें चेक किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement