Advertisement

जायडस ने भारत में लॉन्च की कोविड-19 की दवा रेमडेसिवीर, ये होगी कीमत

जायडस कैडिला ने बताया कि यह दवा पूरे देश में वितरण नेटवर्क के जरिए जल्द ही उपलब्ध होगी. यह दवा सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में मिलेगी.

सबसे सस्ती दवा होने का दावा सबसे सस्ती दवा होने का दावा
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 14 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 8:02 AM IST

  • रेमडेक ब्रांड ने लॉन्च किया इंजेक्शन
  • रेमडेसिवीर का सबसे सस्ता ब्रांड

पूरी दुनिया में कोरोना वैक्सीन और दवाई बनाने को लेकर काम चल रहा है. इस बीच भारतीय बाजार में दवा कंपनी जायडस कैडिला ने गुरुवार को रेमडेक ब्रांड के नाम से रेमडेसिवीर इंजेक्शन लॉन्च किया है. कंपनी के मुताबिक रेमडेसिवीर, कोरोना इलाज के लिए सबसे सस्ता इंजेक्शन है. 100 मिलीग्राम की शीशी की कीमत 2,800 रुपये रखी गई है, जो भारत में उपलब्ध रेमडेसिवीर का सबसे सस्ता ब्रांड है

Advertisement

जायडस कैडिला ने गुरुवार को इसकी लॉन्चिंग के दौरान कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए उपयोगी दवा रेमडेसिवीर को रेमडेक ब्रांड के नाम से भारतीय बाजारों में पेश किया गया है. रेमडेक की 100 मिलीग्राम की शीशी की कीमत 2,800 रुपये है.

जायडस कैडिला ने बताया कि यह दवा पूरे देश में वितरण नेटवर्क के जरिए जल्द ही उपलब्ध होगी. यह दवा सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में मिलेगी. कैडिला हेल्थकेयर के प्रबंध निदेशक डॉ. शरविल पटेल ने कहा, ''रेमडेक सबसे सस्ती दवा है, क्योंकि हम चाहते हैं कि कोविड-19 के इलाज में अधिक से अधिक मरीजों तक यह दवा पहुंच सके.''

आजतक के स्टिंग का असर, टिकटों की कालाबाजारी में AI के तीन एजेंटों पर एक्शन

जायडस कैडिला कोविड-19 की वैक्सीन बनाने की कोशिश भी कर रही है और जायकोव-डी नाम की यह वैक्सीन क्लिनिकल परीक्षण के दूसरे चरण में है. जायडस ने रेमडेसिवीर के उत्पादन और उसे बेचने के लिए जून 2020 में अमेरिका की गिलेड सायन्सिस इंक के साथ नॉनएक्सक्लूसिव समझौता किया है. इस दवाई को अमेरिकन अथॉरिटी यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा कोरोना के इलाज के लिए प्राथमिकता दी गई है.

Advertisement

वहीं कोरोना वैक्सीन के लिए ग्लोबल हेल्थकेयर कंपनी जायडस के जरिए कहा गया है कि प्लाजमिड DNA वैक्सीन जायकोव-डी (ZyCov-D) के प्रथम चरण का क्लिनिकल ट्रायल खत्म हो चुका है. नतीजे में देखा गया है कि ये दवाई सुरक्षित है और बीमारी का इलाज कर सकती है. कंपनी ने 15 जुलाई से कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल भी शुरू कर दिया है.

वंदेभारत उड़ानों के टिकटों की कालाबाजारी का पर्दाफाश, फंसे लोगों को लूट रहे एजेंट

कंपनी के मुताबिक पहले चरण में सफल होने के बाद अब दूसरे दौर का क्लिनिकल ट्रायल 6 अगस्त से शुरू होगा, जिसे देश के अलग-अलग हिस्सों में 1000 लोगों पर ट्राय किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement