Advertisement

सूरत में मासूम पर गाय ने किया जानलेवा हमला

घर के बाहर खेल रही मासूम को अंदाज नहीं था कि जिसे उसके मां-बाप गाय माता कह कर संबोधित करने के लिए सिखाते आए, वह उस पर जानलेवा हमला कर देगी.

बच्ची पर हमला करती गाय बच्ची पर हमला करती गाय
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 09 मई 2017,
  • अपडेटेड 10:31 AM IST

गुजरात के सूरत में सड़कों पर आवारा घूम रही गायों का आतंक बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को गाय ने एक मासूम बच्ची पर हमला कर दिया. हालांकि वह बच्ची बाल-बाल बच गई. घर के बाहर खेल रही मासूम को अंदाज नहीं था कि जिसे उसके मां-बाप गाय माता कह कर संबोधित करने के लिए सिखाते आए, वह उस पर जानलेवा हमला कर देगी. इसके अलावा कुछ दिनों पहले सूरत के कतारगाम इलाके में एक बाइक सवार पर गाय ने जानलेवा हमला किया था.

Advertisement

सूरत के कतारगाम नंदनवन सोसाइटी स्थित घर के बाहर पार्क पर मासूम एक बाइक के पास खड़ी थी, तभी अचानक ही एक गाय ने आकर उसे सींग मारना शुरू कर दिया. गाय ने सींग से उस बच्ची को उछाल कर पटक दिया. पांच साल की मासूम उसी जगह गिर पड़ी. हालांकि लोगों को आता देख गाय वहां से चली गई. गनीमत रही कि गाय के इस हमले से बच्ची को गहरी चोट नही आई है.

इस घटना के बाद से बच्ची सदमे में है. गाय के हमले की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. इसी इलाके में कुछ दिन पहले भी आवारा घूमने वाली गाय ने एक युवक पर बेरहमी से हमला कर दिया था. स्थानीय लोगों ने किसी तरह युवक को गाय से बचाया था. इस तरह सड़क पर घूमने वाली आवारा गायों के खिलाफ प्रशासन के रवैये से हर कोई नाराज है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement