Advertisement

साइबर ठगों ने बिल्डर को लगाया चूना, डिजिटल अरेस्ट कर ठगे एक करोड़

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने बताया कि साइबर ठगों ने अहमदाबाद के एक बिल्डर को डिजिटल अरेस्ट कर एक करोड़ रुपये ठग लिए हैं. बिल्डर की शिकायत के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

साइबर ठगों ने बिल्डर से ठगे एक करोड़. (सांकेतिक फोटो) साइबर ठगों ने बिल्डर से ठगे एक करोड़. (सांकेतिक फोटो)
ब्रिजेश दोशी
  • अहमदाबाद,
  • 21 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST

गुजरात के एक बिल्डर को साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट कर एक करोड़ रुपये ऐंठ लिए हैं. अपनी साथ हुई ठगी की बिल्डर ने अहमदाबाद साइबर क्राइम को शिकायत दी थी, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी.

बिल्डर द्वारा पुलिस को दी शिकायत में बताया गया है कि ठगों ने बिल्डर से फोन कर रहा था कि आपके पार्सल से ड्रग्स मिला है. इसके बाद आरोपियों ने बिल्डर को डिजिटल अरेस्ट करने की बात की और बाद में केस दर्ज न करने के एवज में 1.05 करोड़ रुपये ऐंठ लिए. 

Advertisement

बिल्डर ने शिकायत में ये भी कहा, 'महत्वपूर्ण बात यह भी है कि बिल्डरने उसी समय के दौरान मुंबई में एक जमीन सौदे के लिए 50 करोड़ रुपये का भुगतान किया था. जिसकी सारी जानकारी इन साइबर ठगों के पास थी. बीती 3 जुलाई को बिल्डर के पास एक अज्ञात नंबर से कॉल आया था, जिसमें उन्हें बताया कि वह मुंबई अंधेरी फेडएक्स कूरियर कंपनी से बोल रहा है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई गई है कि आपके नाम के पार्सल में 550 ग्राम एमडी ड्रग्स मिली है. जिसके बाद एनसीबी अधिकारी को ऑनलाइन बयान देने के लिए कॉल ट्रांसफर कर दी गई.

'बैंक ट्रांजेक्शन की रहे हैं जांच'

बिल्डर से कहा कि आपके बैंक ट्रांजेक्शन की भी जांच की जा रही है. इतना कहकर उसने स्काइप एप्लिकेशन से वीडियो कॉल किया. इसकी संरचना पुलिस स्टेशन जैसी ही थी. सामने वाले ने खुद को पुलिस इंस्पेक्टर प्रदीप सावंत बताया और उनसे एक बयान लिखने को कहा, जिसमें कहा गया कि आपके अकाउंट में गलत तरीके से करोड़ों रुपये का लेन-देन किया गया था और सीबीआई, ईडी, एनसीबी, मुंबई साइबर क्राइम इस मामले की जांच कर रही हैं.

Advertisement

ठगों ने RTGS कराए रुपये

इतना ही नहीं. उन्हें एक ऑनलाइन स्टेटमेंट लिखने के लिए मजबूर किया गया और कहा गया कि अगर वह डीसीपी से बात करके इस सब से बचना चाहते हैं तो 1.09 करोड़ रुपये ट्रांसफर करें. हालांकि, जब बिल्डर ने अगले दिन फोन पर स्टेटमेंट लिखने की बात कर रहे थे तो इन लोगों ने उन्हें फोन किया और आरटीजीएस से 1.05 करोड़ रुपये ट्रांसफर करवाए. इसके बाद ठगों ने फोन करना बंद कर दिया. जिसके बाद बिल्डर को अपने साथ ठगी का अहसास हुआ और इस संबंध में पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है.

साइबर ठगों नें बिल्डर को भरोसे में लेने के लिए कहा कि आपने अभी जो मुंबई में जमीन का सौदा किया है, जिसमें 50 करोड़ का लेनदेन हुआ है. उसकी भी हमारी टीम को जानकारी है. आप हमें जो भी पैसा देंगे. वह पैसे दस दिनों में वापिस आपके अकाउंट में आ जाएंगे. बिल्डर के पैसे ट्रांसफर करने के बाद ठगों की और से कोई जवाब नहीं आया, जिसके बाद उनको पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है. घटना के 5 महीने बाद उन्होंने साइबर क्राइम को शिकायत की है. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है और जांच शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement