Advertisement

झोपड़ियों में आग लगाकर 15 परिवारों को जिंदा जलाने की कोशिश, बाल-बाल बची मजदूरों की जान

कच्छ के अंजार में उस समय हड़कंप मच गया, जब 15 परिवारों की झोपड़ियों में आग लगाकर सभी को जिंदा जलाने की कोशिश की गई. इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
कौशिक कांठेचा
  • कच्छ,
  • 18 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST

गुजरात के कच्छ से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. आरोप है कि एक शख्स ने झोपड़ियों में आग लगाकर 15 परिवारों को जलाने की कोशिश. इस वारदात को उसने मजदूरों द्वारा मुफ्त में मजदूरी करने से इनकार करने पर अंजाम दिया. 

अंजार में खत्री चौक के बीच झोपड़ियों में रहने वालों में से एक बद्रीनाथ गंगाराम यादव की शिकायत के मुताबिक, अंजार में रहने वाला आरोपी मोहम्मद रफीक कुंभार अपने आसपास रहने वाले लोगों को मजदूरी के लिए ले जाता था. मगर, पैसे नहीं देता था. इस वजह से मजदूरों ने साथ काम करने से इनकार कर दिया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Punjab में दर्दनाक हादसा, झोपड़ी में आग लगने से एक परिवार के पांच बच्चे समेत 7 सदस्य जिंदा जले

शनिवार रात वो भड़क गया और धमकी दी कि तुम्हारी झोपड़ियां जला दूंगा और जिंदा जला दूंगा. इसके बाद रविवार सुबह जब झोपड़ियों में रहने वाले परिवारों के बच्चे सो रहे थे. तभी उसने ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर झोपड़ियों में आग लगा दी. 

बिल्ली और उसके 7 बच्चों की जलकर मौत

किसी तरह परिवार जान बचाकर बाहर भागे. साथ ही आसपास रहने लोग पहुंचे और दमकल टीम को जानकारी दी. जब तक टीम पहुंचती, अंदर रखा सामान, पैसे व अन्य चीजें जलकर राख हो चुकी थीं.

इसके साथ ही मजदूरों के बीच रहने वाली बिल्ली और उसके 7 बच्चे भी इसमें जल गए. गुस्साए लोग पुलिस थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की. एसपी ईस्ट कच्छ सागर बागमर ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच की जा रही है.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement