Advertisement

25 साल राज के बाद भी बिजली महंगी क्यों? गुजरात में केजरीवाल ने फिर खेला ट्रंप कार्ड

दिल्ली सीएम केजरीवाल ने एक बार फिर से गुजरात में अपने ट्रंप कार्ड मुफ्त बिजली की अप्रत्यक्ष चर्चा की है. केजरीवाल ने कहा कि गुजरात के लोग पूछ रहे हैं कि 25 साल भाजपा राज के बाद भी गुजरात में बिजली इतनी महंगी क्यों है? किसान आत्महत्या क्यों कर रहे हैं?

सूरत में आम आदमी पार्टी का रोड शो (फोटो- पीटीआई) सूरत में आम आदमी पार्टी का रोड शो (फोटो- पीटीआई)
aajtak.in
  • सूरत ,
  • 27 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST
  • गुजरात दौरे पर हैं दिल्ली सीएम केजरीवाल
  • सूरत निकाय चुनाव में AAP को मिली कामयाबी
  • केजरीवाल ने सूरत में किया रोड शो

गुजरात के निकाय चुनावों में AAP की एंट्री ने राज्य का सियासी तापमान बढ़ा दिया है. सूरत निकाय चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सूरत में रोड शो किया तो बीजेपी राज्य में AAP की नाकामियां गिनाने में जुट गई. 

इस जवाब देते हुए दिल्ली सीएम केजरीवाल ने एक बार फिर से गुजरात में अपने ट्रंप कार्ड मुफ्त बिजली की अप्रत्यक्ष चर्चा की है. केजरीवाल ने कहा कि गुजरात के लोग पूछ रहे हैं कि 25 साल भाजपा राज के बाद भी गुजरात में बिजली इतनी महंगी क्यों है? किसान आत्महत्या क्यों कर रहे हैं?

Advertisement

दरअसल AAP ने सूरत में जब अपनी कामयाबियों का बखान करना शुरू कर दिया तो गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सी आर पाटिल ने मोर्चा संभाला. सीआर पाटिल ने कहा कि आम आदमी पार्टी का गुजरात निकाय चुनाव में 3 शहरों में 100%, 2 शहरों में 90% से ज़्यादा और 1 शहर में 50% से ज़्यादा सीटों पर जमानत जब्त हो गई है. 

 

सीआर पाटिल ने कहा कि गुजराती वोटर का जनमत स्पष्ट है. 6 नगर निगमों में सूरत में AAP के 65, वडोदरा में 41, अहमदाबाद में 155, भावनगर में 39 और राजकोट में 68 सीटों पर उम्मीदवारों के जमानत जब्त हो गए.  

गुजरात बीजेपी के इस ट्वीट का जवाब देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात के लोग पूछ रहे हैं कि 25 साल भाजपा राज के बाद गुजरात में बिजली इतनी महंगी क्यों है? किसान आत्महत्या क्यों कर रहे हैं? सरकारी अस्पताल और स्कूल खंडहर क्यों बन गए हैं? कितने सरकारी स्कूल बंद किए?

Advertisement

सीएम केजरीवाल ने कहा कि आपने आधी रात को ट्वीट किया? काश, गुजरात के लोगों के इन मुद्दों के लिए इतनी बेचैनी आपके पास होती. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement