Advertisement

गुजरात: ICU में भर्ती डेंगू की मरीज से रेप, डॉक्टर-वार्ड ब्वॉय गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि लगातार एंटी बायोटिक के असर और कम हो रहे प्लेटलेट के कारण लड़की आधी बेहोशी की हालत में थी. ऐसे में वह विरोध नहीं कर पाई.

अपोलो अस्पताल का मामला अपोलो अस्पताल का मामला
अंजलि कर्मकार/गोपी घांघर
  • गांधीनगर,
  • 10 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST

गुजरात के गांधीनगर के अपोलो अस्पताल में डेंगू मरीज के साथ रेप का मामला सामने आया है. रेप का आरोप आईसीयू के डॉक्टर और वार्ड ब्वॉय पर है. पुलिस ने मरीज की शिकायत पर डॉक्टर और वार्ड ब्वॉय को गिरफ्तार कर लिया है.

मामला गांधीनगर के अपोलो अस्पताल का है. यहां शनिवार को डेंगू के इलाज के लिए 21 साल की लड़की को भर्ती किया गया था. हालत नाजुक होने के कारण उसे आईसीयू में रखा गया. बताया जा रहा है कि उस दिन आईसीयू यूनिट के इंचार्ज डॉक्टर रमेश चौहान नाइट शिफ्ट में थे. सोमवार की रात लड़की को आईसीयू से अलग कमरे में शिफ्ट किया गया. आरोप है कि इसी दौरान डॉक्टर ने उसका रेप किया.

Advertisement

बताया जा रहा है कि लगातार एंटी बायोटिक के असर और कम हो रहे प्लेटलेट के कारण लड़की आधी बेहोशी की हालत में थी. ऐसे में वह विरोध नहीं कर पाई. पूरी तरह से होश में आने के बाद उसने घरवालों को पूरी बात बताई. पुलिस ने पहले लड़की का मेडिकल करवाया, जिसमें रेप की पुष्टि हुई. आईसीयू में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए. इसके बाद पुलिस ने डॉक्टर के साथ आईसीयू यूनिट के वार्ड ब्वॉय को भी गिरफ्तार कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement