
मुख्यमंत्री विजय रूपानी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद गुजरात बीजेपी से लेकर सरकार में जितने भी लोग मुख्यमंत्री के संपर्क में आए हैं उन सब का कोरोना टेस्ट करवाया जा रहा है. इनमें से बीजेपी के प्रदेश महामंत्री भीखू दलसानिया और कच्छ के सांसद विनोद चावड़ा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के पर्सनल सेक्रेटरी शैलेष माडलिया की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.
बीजेपी के प्रदेश महामंत्री भीखू दलसानिया और कच्छ के सांसद विनोद चावड़ा, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के साथ बीजेपी पार्लियामेन्ट्री बोर्ड में और तहसील पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों के चयन प्रकिया में लगातार संपर्क में रहे थे. भीखू दलसानिया, विनोद चावड़ा, शैलेष माडलिया को भी उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को भर्ती किया गया है. विजय रूपाणी यू.एन.मेहता अस्पताल में एडमिट कराए गए हैं.
इसके बाद अब बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री जसवंत सिंह भाभोर की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है. लेकिन इत्तेफाक से प्रदेश के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अपने आरटीपीसीआर टेस्ट के परिणाम की जानकारी नितिन पटेल ने ट्विटर पर भी साझा की है. नितिन पटेल ने बाकी पार्टी कार्यकर्ताओं से भी कहा है कि वे कोरोना टेस्ट कराएं क्योंकि राज्य में स्थानीय निकाय चुनाव होने के कारण चुनाव प्रचार में व्यस्त मुख्यमंत्री बहुत अधिक कार्यकर्ताओं के संपर्क में आए हैं.
अस्पताल में भर्ती मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक उनके फेफड़ों में कोरोना वायरस का इन्फेक्शन लग चुका है. जिसके चलते उन्हें संबंधित इंजेक्शन दिए गए हैं. हालांकि उनका ऑक्सीजन लेवल अभी भी ठीक बना हुआ है.