हीरा कारोबारी का 12 साल का बेटा बनेगा जैन भिक्षु, फरारी में निकली यात्रा

7वीं कक्षा में पढ़ने वाले भव्य ने आखिरी बार अपने परिजनों से मुलाकात भी कर ली है. परिवार वाले अपने बेटे को जीभर के निहार लेना चाहते थे. यही वजह रही कि जब भव्य की मुहूर्त यात्रा निकली तो शानदार तरीके से निकाली गई.

Advertisement
फरारी में निकली यात्रा फरारी में निकली यात्रा
गोपी घांघर
  • सूरत, गुजरात,
  • 24 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:46 AM IST

क्या कोई बच्चा 12 वर्ष की आयु में दीक्षा लेने की सोच सकता है. गुजरात के सूरत से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. सूरत के भव्य शाह अब परिवार को छोड़कर दीक्षा के रास्ते पर चल पड़े हैं.

7वीं कक्षा में पढ़ने वाले भव्य ने आखिरी बार अपने परिजनों से मुलाकात भी कर ली है. परिवार वाले अपने बेटे को जीभर के निहार लेना चाहते थे. यही वजह रही कि जब भव्य की मुहूर्त यात्रा निकली तो शानदार तरीके से निकाली गई.

Advertisement

भव्य शाह के लिए पिता दीपेश शाह के मित्र जयेश देसाई ने विशेष रूप से फरारी भेजी थी. ताकि संसारिक सुखों का त्याग कर जैन संत दीक्षा लेने जा रहे भव्य जिसे गाड़ियों, परफ्यूम का शौक था. वह आखिरी बार उसे पूरा कर सके. क्योंकि, अब दीक्षा ग्रहण करने के बाद भव्य सिर्फ पैदल ही चला करेगा.

भव्य की शोभा यात्रा काफी धूमधाम से खुली जीप में निकाली गई. भव्य शाह के पिता दीपेश शाह का कहना है कि भव्य पिछले डेढ़ साल से उनके गुरूजी के पास रह रहा था और उसे पता है वो जिस राह पर जा रहा है वहां कितनी कठिनाई हैं.

आपको बता दें कि इससे पहले भव्य की बड़ी बहन ने भी दीक्षा का रास्ता अपनाया था. हीरा कारोबारी दीपेश शाह के परिवार में दो बेटे और एक बेटी है. बेटी प्रियांशी ने चार साल पहले ही 12 वर्ष की उम्र में ही दीक्षा लेकर घर-संसार त्याग दिया था और अब भव्य ने भी ऐसा ही किया. भव्य की दीक्षा 12 अप्रैल को पूरी होगी.

Advertisement

आपको बता दें कि इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें कई बड़े घर के बच्चों ने इस प्रकार दीक्षा ग्रहण करने के लिए घर को छोड़ दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement