Advertisement

गुजरात में होगा ट्रंप का भव्य स्वागत, एयरपोर्ट से गांधी आश्रम तक करेंगे रोड शो

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पहली भारत यात्रा पर आ रहे हैं. इस महीने के आखिर में वो गुजरात आएंगे और अहमदाबाद में रोड शो करेंगे.

गुजरात में दिखेगा मोदी-ट्रंप का जलवा (File Pic) गुजरात में दिखेगा मोदी-ट्रंप का जलवा (File Pic)
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 12 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST

  • डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे की तैयारियां तेज
  • अहमदाबाद में रोड शो करेंगे डोनाल्ड ट्रंप
  • साबरमती रिवर फ्रंट भी जाएंगे ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इसी महीने भारत आ रहे हैं और उनके स्वागत की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. अपनी पत्नी मेलानिया के साथ आ रहे डोनाल्ड ट्रंप गुजरात के अहमदाबाद भी जाएंगे, जहां पर वह एक रोड शो करेंगे. डोनाल्ड ट्रंप को यहां पर दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन करना है, जिसके लिए खास तैयारियां की जा रही हैं.

Advertisement

अहमदाबाद के एयरपोर्ट से मोटेरा स्टेडियम और फिर गांधी आश्रम तक डोनाल्ड ट्रंप का खास स्वागत किया जाएगा. जिसकी तैयारियां अहमदाबाद का म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन कर रहा है. अहमदाबाद के एयरपोर्ट पर गुजराती नृत्य गरबा के प्रदर्शन के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वागत होगा.

एयरपोर्ट से गांधी आश्रम तक के रोड शो में अमेरिकी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक खुली जीप में सवार होंगे और लोगों का अभिवादन करेंगे. अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे. इसके अलावा वो साबरमती रिवर फ्रंट पर भी जाएंगे.

भारत दौरे को लेकर 'क्रेजी' डोनाल्ड ट्रंप, बोले-मोदी ने बताया 50 लाख लोग स्वागत को तैयार

बता दें कि दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन करने के बाद दोनों नेता यहां एक कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे. जिसमें करीब 1 लाख से अधिक लोग पहुंचेंगे. इसके बाद दोनों नेता दिल्ली के लिए रवाना होंगे, जहां पर औपचारिक बातचीत होगी.  

Advertisement

गौरतलब है कि भारत आने से पहले बुधवार को ही डोनाल्ड ट्रंप ने खुशी जताई. एक बयान में उन्होंने कहा कि वह भारत जाने के लिए उत्सुक हैं, उन्हें बताया गया है कि एयरपोर्ट के पास अहमदाबाद में लाखों लोग उनका स्वागत करेंगे.

डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर उनका स्वागत किया. पीएम मोदी ने लिखा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी के 24-25 फरवरी को भारत यात्रा पर आने को लेकर बहुत खुश हूं, हमारे माननीय अतिथियों का यादगार स्वागत किया जाएगा.

पढ़ें- अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का भारत दौरा, तैयारियों में जुटा अहमदाबाद कॉर्पोरेशन

पीएम ने ट्वीट में लिखा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा विशेष है और यह भारत-अमेरिका की दोस्ती को और मजबूत बनाने की दिशा में अहम कदम होगा. भारत और अमेरिका के मजबूत संबंध न केवल हमारे नागरिकों के लिए बल्कि पूरे विश्व के लिए बेहतर होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement