Advertisement

कार खरीदने के लिए युवक ने Google से Download किया HDFC बैंक का चेक और फिर...

गुजरात में कार खरीदने के लिए युवक ने जो फर्जीवाड़ा किया वो आपको हैरान कर देगा. युवक ने कार के शौक को पूरा करने के लिए इंटरनेट से नकली चेक डाउनलोड किया और उसे प्रिंट कर कार बेचने वाले शख्स को दे दिया. उस व्यक्ति को ठगी का एहसास तब हुआ जब वो चेक लेकर बैंक पहुंचा.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
नरेंद्र पेपरवाला
  • छोटाउदयपुर,
  • 09 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:40 AM IST

गुजरात के छोटाउदयपुर में धोखाधड़ी का एक ऐसा मामला सामने आया है जो आपको हैरान कर देगा. गांव में रहने वाले 22 साल के एक युवक ने  कार खरीदने के शौक को पूरा करने के लिए इंटरनेट से नकली चेक डाउनलोड किया और उससे गाड़ी के मालिक को चूना लगा दिया. गाड़ी बेचने वाले शख्स को धोखाधड़ी का एहसास तब हुआ जब वो चेक जमा करने बैंक पहुंचे.

Advertisement

दरअसल कार खरीदने के सपने को पूरा करने के लिए 22 साल के कृष्णा अमदास नाम के युवक ने सेकेंड कार खरीदने का फैसला किया. उसे एक शख्स से पुरानी हुंडई वरना कार खरीदी जिसके लिए उसे ढाई लाख रुपये देने थे.

युवक ने शातिराना दिमाग लगाकर ऐसा फर्जीवाड़ा किया जिसे जानकर पुलिस भी हैरान रह गई. आरोपी युवक ने गूगल की मदद से  HDFC BANK का चेक डाउनलोड किया और उसके बाद उसने किसी ऑनलाइन फॉर्म भरने वाले के पास जाकर चेक की प्रिंट निकाली.

चेक का प्रिंट निकालने के लिए युवक ने ठीक वैसे ही कागज का इस्तेमाल किया जिसका आमतौर पर बैंक चेक में उपयोग होता है, उसने इसके बाद चेक पर अपना नाम लिखकर जिससे कार खरीदी थी उसे सौंप दिया.

इसके बाद जब कार बेचने वाले राजेश कंसारा बैंक गए तो उन्हें पता चला की चेक नकली है जिसके बाद उन्हें धोखाधड़ी का एहसास हुआ. उन्होंने इसकी शिकायत थाने में की जिसके बाद मामला दर्ज किया गया.

Advertisement

शिकायत दर्ज होने के बाद जिले की SOG और पुलिस इंस्पेक्टर जे पी मेवाड़ा ने कृष्णा राठवा को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से कलर प्रिन्टर, फर्जी करेंसी बनाने में उपयोग कागज, 100 रूपए के नकली नोट भी बरामद किए गए हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement