Advertisement

कार से लेकर जा रहे थे 1.15 करोड़ की ड्रग्स, गुजरात-राजस्थान बॉर्डर पर तीन को किया गिरफ्तार

गुजरात पुलिस ने गुजरात-राजस्थान बॉर्डर (Gujarat Rajasthan border) पर चेकिंग के दौरान 1.15 करोड़ की ड्रग्स पकड़ी है. पुलिस ने इसी के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि ये आरोपी ये ड्रग्स कहां से लेकर आ रहे थे और डिलीवरी कहां देनी थी.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
अतुल तिवारी
  • अहमदाबाद,
  • 18 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST

गुजरात-राजस्थान बॉर्डर (Gujarat Rajasthan border) से पुलिस ने तलाशी के दौरान एक करोड़ रुपये से ज्यादा की ड्रग्स (Drugs) बरामद की है. इसी के साथ पुलिस टीम ने मौके से तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर ये लोग ड्रग्स कहां से ला रहे थे और कहां पहुंचानी थी.

जानकारी के अनुसार, पुलिस की टीम लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सख्ती से चेकिंग अभियान चला रही है. इसी को लेकर पुलिस ने गुजरात और राजस्थान बॉर्डर पर चेकिंग शुरू की. चेकिंग के दौरान पुलिस को एक कार दिखी, जिसकी गतिविधियां संदिग्ध नजर आईं. इसके बाद पुलिस ने कार की तलाशी ली. इस दौरान गुजरात के बनासकाठा जिले में अमीरगढ़ पुलिस ने 1.15 करोड़ कीमत का ड्रग्स बरामद कर लिया है. पुलिस ने कार के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: गुजरात: आचार संहिता भंग की 10,000 शिकायत, सोना-चांदी, शराब और ड्रग्स समेत 86.82 करोड़ के सामान जब्त

लोकसभा चुनाव के बीच कार से 1 करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स बरामद हुई है. इसी के साथ तीन लोग भी पकड़े गए हैं. इस मामले को लेकर अमीरगढ़ पुलिस ने कहा कि राजस्थान से आ रही कार गुजरात के जामनगर जा रही थी. तलाशी के दौरान कार में से 1072 ग्राम मेथएम्फेटामाइन मिला है.

ड्रग्स समेत 1.15 करोड़ की चीजें जब्त की गई हैं. इसी के साथ जिन आरोपियों को पकड़ा गया है, उनके नाम इसराक, सोहिल, असलम हैं. ड्रग्स समेत कार जब्त कर ली है. तीनों आरोपी ड्रग्स कहां से लाकर कहां पहुंचाने वाले थे, इसकी जांच शुरू की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement