Advertisement

अहमदाबाद में एक करोड़ की ड्रग्स बरामद, तस्करी का तरीका कर देगा हैरान

गुजरात के अहमदाबाद में पुलिस ने दो तस्करों से करीब एक करोड़ रुपये का ड्रग्स बरामद किया है. तस्कर जिस तरह से ड्रग्स तस्करी कर रहे थे वो तरीका जानकर आप हैरान रह जाएंगे. ट्यूबलेस टायर के स्पेयर व्हील में ड्रग्स के पैकेट को छुपाकर रखा गया था. पुलिस ने आरोपियों से 984 ग्राम मेफेड्रोन बरामद किया है जिसे 'एमडी' भी कहा जाता है.

अहमदाबाद में पकड़े गए ड्रग्स तस्कर अहमदाबाद में पकड़े गए ड्रग्स तस्कर
अतुल तिवारी
  • अहमदाबाद,
  • 12 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:44 PM IST

गुजरात के अहमदाबाद में करीब एक करोड़ रुपये का ड्रग्स पकड़ा गया है. पुलिस ने कहा कि गुरुवार को यहां एक स्पेयर व्हील में तस्करी कर ले जाए जा रहे 98.40 लाख रुपये मूल्य के मेफेड्रोन को जब्त किया गया और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने बताया कि मादक पदार्थ राजस्थान से यहां लाया गया था. एक अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की एक टीम ने सबसे पहले सरखेज इलाके में एक ऑटो गैरेज के बाहर असीम हुसैन सैय्यद को पकड़ा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि जिस कार में वह यात्रा कर रहा था, उसकी तलाशी लेने पर 984 ग्राम मेफेड्रोन बरामद हुआ, जिसे 'एमडी' भी कहा जाता है, ये ड्रग्स एक एक खाली स्पेयर व्हील के अंदर छुपाए गए पैकेटों में था.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पहिए की ट्यूब और टायर को हटाए जाने के बाद पैकेट पाए गए. आरोपी सैय्यद ने स्वीकार किया कि कार उसे गुजरात के साबरकांठा जिले के निवासी विष्णु वाडी ने सौंपी थी, जिसे जल्द ही सरखेज-गांधीनगर राजमार्ग पर एक नजदीकी स्थान से पकड़ लिया गया था.

पुलिस ने कहा, शुरुआती जांच से पता चला है कि आरोपी ने राजस्थान के उदयपुर में किसी अतीक नाम के व्यक्ति से ड्रग्स हासिल किया था और उसे कार में तस्करी कर अहमदाबाद लाया था. अधिकारी ने बताया कि सईद वाडी को कार लौटाने के बाद शहर में ड्रग्स बेचने की योजना बना रहा था. पुलिस अब इस ड्रग्स रैकेट के नेटवर्क को तलाशने में जुटी हुई है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement