Advertisement

अहमदाबाद: शराब के नशे में साइकिल सवार दो डॉक्टरों को मारी टक्कर, कार चालक गिरफ्तार

अहमदाबाद में गुजरात हाईकोर्ट के पास सोला फ्लाईओवर पर 23 नवंबर को दो साइकिल सवार डॉक्टरों को टक्कर मारकर फरार हुए आरोपी परम उदयकुमार वोरा (29) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नशे की हालत में तेज रफ्तार से ओवरटेक करते हुए उसने डॉक्टर दंपती को टक्कर मारी थी. घटना के बाद आरोपी उदयपुर भाग गया था.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
अतुल तिवारी
  • अहमदाबाद,
  • 30 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

अहमदाबाद में गुजरात हाईकोर्ट के पास सोला फ्लाईओवर पर 23 नवंबर को दो साइकिल सवार डॉक्टरों को टक्कर मारकर फरार हुए 29 वर्षीय परम उदयकुमार वोरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नशे में धुत परम ने तेज रफ्तार से ओवरटेक करते हुए लापरवाही से साइकिल सवार दो डॉक्टरों को अपनी बाईं तरफ से टक्कर मार दी थी. जिसके बाद परम उदयपुर भाग गया था.

Advertisement

दरअसल, 23 नवंबर को सुबह 6:30 बजे एक अज्ञात काले रंग की कार ने दो साइकिल सवार डॉ. कृष्ण शुक्ला और डॉ. अनीश तिवारी को पीछे से टक्कर मार दी. जिसमें डॉ. कृष्ण शुक्ला के पैर में फ्रैक्चर हो गया और डॉ. अनीश तिवारी कार से 10 फीट दूर जा गिरे. दोनों को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद अज्ञात कार चालक को गिरफ्तार करने की मांग की गई और इस मामले में अहमदाबाद शहर के एसजी 1 ट्रैफिक पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई.

ये भी पढ़ें- अहमदाबाद में नकली दस्तावेज के आरोप में बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ एक्शन, हिरासत में 50 लोग

ओवरटेक करने की कोशिश में मारी टक्कर

अहमदाबाद शहर जोन 1 के डीसीपी हिमांशु वर्मा ने बताया, दोनों साइकिल सवार डॉक्टरों को टक्कर मारने वाली अज्ञात कार काले रंग की एक्सयूवी700 थी. इसके अलावा आसपास के किसी सीसीटीवी से कोई जानकारी नहीं मिल पाई. हमने कंट्रोल रूम समेत 100 से ज्यादा सीसीटीवी की मदद ली, तो कार पर लिखा नंबर आधा ही दिखाई दे रहा था. इसके बाद हमने अलग-अलग नंबर डालकर काले रंग की एक्सयूवी700 की तलाश शुरू की, तो एक नंबर मैच हुआ. जिसकी जांच में पता चला कि चरोड़ी में रहने वाले और सर्जिकल इंस्ट्रूमेंट का काम करने वाले परम वोरा अकेले एक्सयूवी700 चला रहे थे. वह अपनी बाईं तरफ से ओवरटेक करने की कोशिश में उन्होंने दोनों साइकिल सवारों को टक्कर मार दी, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

कार को रिपेयर के लिए सर्विस सेंटर पर छोड़ा

डीसीपी ने आगे बताया, परम ने गलत तरीके से तेज गति से ओवरटेक करने की कोशिश की, जिससे दोनों डॉक्टरों को टक्कर लग गई. कार के बारे में जानकारी मिलने के बाद हमने जांच की और परम के वस्त्रपुर झील के आसपास सोसायटी से कार लेकर निकलने की जानकारी जुटाई. जब परम को गिरफ्तार किया गया, तो उसने कबूल किया कि उसने साइकिल सवार दो डॉक्टरों को टक्कर मारी थी. उस समय वह नशे में था. साइकिल सवार को टक्कर मारने के बाद परम ने कार को रिपेयर के लिए सर्विस सेंटर पर छोड़ दिया और शादी में जाने की बात कहकर उदयपुर चला गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement