Advertisement

गुजरात के कच्छ में फिर आया भूकंप, 6 दिन में दूसरी बार हिली धरती

Earthquake in Gujarat Kutch: गुजरात के कच्छ में फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इससे पहले तीन अगस्त को भी वहां भूकंप आया था. पिछले महीने इस जिले में सात बार भूकंप के झटके लगे थे.

कच्छ में फिर से हिली धरती (सांकेतिक फोटो) कच्छ में फिर से हिली धरती (सांकेतिक फोटो)
aajtak.in
  • कच्छ,
  • 08 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 8:19 PM IST

Earthquake in Gujarat Kutch: गुजरात के कच्छ इलाके में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. इसकी तीव्रता 3.2 मापी गई है. भूकंपीय अनुसंधान संस्थान, गांधीनगर ने बताया कि कच्छ में यह भूकंप शाम को 7 बजकर 43 मिनट के आसपास आया था. फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.

गुजरात के कच्छ में छह दिन में दूसरी बार भूकंप के झटके लगे हैं. इससे पहले 3 अगस्त को भी गुजरात के कच्छ में ही भूकंप आया था. तब इसकी तीव्रता 3.6 मापी गई थी. तब दोपहर में ढाई बजे करीब भूकंप के झटके लगे थे. तब भूकंप का केंद्र गुजरात के रापड़ (Rapar) शहर से 13 किलोमीटर दूर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम (SSW) में था.

Advertisement

पिछले महीने इस जिले में सात बार भूकंप के झटके लगे थे. इन झटकों की तीव्रता 3 से ऊपर ही थी. कच्छ अति उच्च जोखिम भूकंपीय क्षेत्र (very high risk seismic zone) माना जाता है.

2001 में कच्छ में आया भूकंप कौन भूल सकता है. जब वहां काफी तबाही मची थी. इसमें करीब 13,800 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं 1.67 लोग जख्मी हुए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement