Advertisement

फर्जी कंपनी..., Women IPL पर लगवा रहा था सट्टा, सूरत पुलिस ने 10 लोगों को किया गिरफ्तार

सूरत की पलसाना थाना पुलिस ने इंटरनेशनल क्रिकेट (Women IPL) पर सट्टा खेल रहे 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान दुदाराम मेघाराम चौधरी, शुभम श्यामलाल भगत, पिंकेश कुमार, विनोद कुमार भगत, सियाराम कृपाराम जाट, प्रकाश कुमार असलाजी चौधरी, सोनाराम भोलाराम जाट, प्रभुराम लगाराम जाट, किशन मेघाराम जाट, पुनाराम उदाराम चौधरी और एक नाबालिक के रूप में हुई है. 

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
संजय सिंह राठौर
  • सूरत,
  • 12 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST

सूरत की पलसाना थाना पुलिस ने इंटरनेशनल क्रिकेट (Women IPL) पर सट्टा खेल रहे 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए लोगों के पास से पुलिस ने 41 मोबाइल, 8 लैपटॉप और अलग-अलग बैंकों के 23 एटीएम कार्ड समेत 8 लाख 31 हजार का सामान जब्त किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से करीब 20 करोड़ रुपये के लेनदेन का हिसाब-किताब मिलने का दावा पुलिस ने किया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, पलसाना पुलिस के इंस्पेक्टर ए.डी.चावड़ा और हेड कांस्टेबल मेरु भाई को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि कारेली गांव के पास फ्लावर वाली सोसायटी के घर में रहने वाले करण सिंह उदाराम नाम का शख्स अन्य लोगों के साथ मिलकर गलत कंपनी बना रखी है. साथ ही उस कंपनी के नाम से बैंक अकाउंट भी खोल रखा है.

ये भी पढ़ें- Surat Crime: 5 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप, आरोपी गिरफ्तार

पलसाना पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज

वे लोग चल रही वूमेन आईपीएल की लीग मैच में दिल्ली कैपिटल और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चल रही 20-20 क्रिकेट मैच के ऊपर क्रिकेट सट्टा खेल रहे हैं. इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने उनके ठिकाने पर छापा मारा. जहां से पुलिस ने इन 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस उनके खिलाफ पलसाना पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है.

Advertisement

पुलिस की गिरफ्त में आया दुदाराम मेघाराम चौधरी महेश 21 साल का है. वह मूलतः राजस्थान के बाड़मेर जिले का रहने वाला है. इसके अलावा शुभम श्यामलाल भगत, पिंकेश कुमार, विनोद कुमार भगत, सियाराम कृपाराम जाट, प्रकाश कुमार असलाजी चौधरी, सोनाराम भोलाराम जाट, प्रभुराम लगाराम जाट, किशन मेघाराम जाट, पुनाराम उदाराम चौधरी और नाबालिक लड़का है. 

मामले में एसपी ने कही ये बात

सूरत ग्रामीण के एसपी हितेश जॉयशर ने बताया कि खुद के ही मकान में वूमेन आईपीएल की T20 क्रिकेट मैच पर सट्टा खेलने के इस रैकेट का भंडाफोड़ उनकी पुलिस द्वारा किया गया है. जिन्होंने अन्य लोगों के नाम पर कंपनी बनाकर और अलग-अलग बैंक अकाउंट खुलवा कर क्रिकेट सट्टा खिलवाते थे. पुलिस को करीब 15 बैंक करंट अकाउंट मिले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement