Advertisement

फर्जी डिग्री, अवैध मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल और प्रैक्टिस... फरार आरोपी गिरफ्तार

एसपी मेघा तेवर ने बताया कि मरीज के इलाज का वीडियो वायरल होने पर अस्पताल को भेजा गया था. इसके बाद अस्पताल को सील कर दिया गया. उस वीडियो में दिख रहा शख्स विक्रम है. उसकी भूमिका के बारे में जांच चल रही है. गिरफ्तार किया गया धर्मेंद्र जांच में सहयोग नहीं कर रहा है. उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.

प्रतीकात्मक फोटो.  प्रतीकात्मक फोटो.
अतुल तिवारी
  • अहमदाबाद,
  • 16 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 8:16 PM IST

गुजरात की अहमदाबाद पुलिस ने अवैध रूप से इलाज करने वाले फर्जी डॉक्टर (Fake doctor) धर्मेंद्र अहीर को गिरफ्तार किया है. धर्मेंद्र के अलावा मनीषा अमरेलिया, मेहुल चावड़ा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 241, 319-2, 61-2, 318-4 के तहत 7 साल की सजा का मामला दर्ज किया गया है.

दरअसल, अहमदाबाद जिले के मुख्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शैलेश परमार ने बावला तालुका के केरला गांव में अवैध रूप से इलाज करने वाले फर्जी डॉक्टर द्वारा संचालित अनन्या मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल और चांगोदर स्थित मोरैया जनरल अस्पताल को सील कर एफआईआर दर्ज की थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- गुजरात: प्रोफेसर ने पहले चाकू से मां का गला रेता, फिर किया सुसाइड

मामले में SP ने दी जानकारी

अहमदाबाद ग्रामीण एसपी मेघा तेवर ने बताया कि फर्जी डॉक्टर द्वारा संचालित अनन्या मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के बारे में जांच चल रही है. इस मामले में होम्योपैथी का सर्टिफिकेट रखने वाला धर्मेंद्र अहीर को गिरफ्तार किया गया है. धर्मेंद्र अहीर मूल रूप से महुआ का रहने वाला है और अहमदाबाद में रहता है.

अनन्या मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के अलावा वह मोरैया जनरल अस्पताल चलाने में भी शामिल है. जांच के दौरान पुलिस को अनन्या मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल से ईसीजी मशीन, मरीजों का विवरण, आईसीयू बेड, ऑक्सीजन लाइन मिली है. आरोपियों ने मरीजों का एलोपैथिक पद्धति से इलाज किया है. 

आरोपी डीवीआर और सीसीटीवी लेकर हो गए फरार

अनन्या मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल की बात करें तो सील होने के बावजूद आरोपियों ने सीसीटीवी और डीवीआर चुरा लिए हैं. आरोपियों ने सबूत मिटाने के लिए अस्पताल के पीछे एक दरवाजे की खिड़की तोड़ दी और डीवीआर और सीसीटीवी लेकर फरार हो गए. अस्पताल मनीषा अमरेलिया के नाम पर पंजीकृत है और उसकी डिग्री पंजीकृत है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है, जो फिलहाल फरार है. धर्मेंद्र अहीर मेहुल के साथ पार्टनरशिप में था. अनन्या मल्टीस्पेशलिटी के अलावा मोरैया जनरल अस्पताल में मेहुल के साथ उसकी पार्टनरशिप थी या नहीं, इसकी भी जांच चल रही है. 

Advertisement

एसपी मेघा तेवर ने बताया कि मरीज के इलाज का वीडियो वायरल होने पर अस्पताल को भेजा गया था. इसके बाद अस्पताल को सील कर दिया गया. उस वीडियो में दिख रहा शख्स विक्रम है. उसकी भूमिका के बारे में जांच चल रही है. गिरफ्तार किया गया धर्मेंद्र जांच में सहयोग नहीं कर रहा है. उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement