Advertisement

GST अधिकारी की काली करतूत, फर्जी आयकर अधिकारियों संग मारता छापा, फिर...

गुजरात में नकली अधिकारियों द्वारा छापेमारी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है. दाहोद जिले के सुखसर गांव में फर्जी आयकर अधिकारियों द्वारा छापेमारी की घटना सामने आई है. यहां छह नकली आयकर अधिकारियों ने एक लाइसेंसी साहूकार की दुकान पर छापा मारकर 25 लाख रुपये की मांग की. हैरानी की बात यह है कि इस छापेमारी में असली जीएसटी अधिकारी भी शामिल थे.

AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
ब्रिजेश दोशी
  • दाहोद,
  • 11 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:18 PM IST

गुजरात में पिछले डेढ़ साल में कई फर्जी अफसरों के छापे की घटनाएं सामने आई हैं. कच्छ के बाद अब दाहोद से फर्जी आयकर अफसरों के छापे की घटना सामने आई है. फर्जी आयकर अफसरों ने दाहोद जिले के सुखसर गांव में छापा मारकर 25 लाख रुपये मांगे, जिसके बाद दुकान मालिक को शक हुआ और फर्जी अफसरों का भंडाफोड़ हुआ.

Advertisement

दरअसल, दाहोद के सुखसर गांव में एक लाइसेंसधारी साहूकार की दुकान पर छह फर्जी आयकर अफसरों ने छापा मारा. कपड़े का कारोबार करने वाले दाहोद के अल्पेश प्रजापति की दुकान पर छह फर्जी आयकर अफसरों ने छापा मारने पहुंचा. उन्होंने उनकी दुकान में मिले आभूषणों के संबंध में दस्तावेज मांगे, जो उपलब्ध नहीं थे और इसलिए उन्होंने मामला दर्ज न करने के बदले में 25 लाख रुपये की मांग की.

ये भी पढ़ें- गुजरात में HMPV का तीसरा केस, 80 साल के बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव

लेकिन, उनके पास 25 लाख रुपये नहीं थे, इसलिए वे 2 लाख रुपये में मामला निपटाने लगे. इससे अल्पेशभाई के बेटे को शक हुआ और उसने फर्जी अफसरों के आईडी कार्ड मांगे. लेकिन उनके पास नहीं थे. इसके बाद अल्पेशभाई ने पुलिस से संपर्क किया. पुलिस ने तुरंत पहुंचकर भावेश और अब्दुल नाम के दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया.

Advertisement

छापेमारी में असली GST अधिकारी भी शामिल 

दाहोद के डिप्टी एसपी डी आर पटेल ने बताया कि पुलिस ने कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक असली जीएसटी अधिकारी भी शामिल है. विपुल कछिया जीएसटी अधिकारी है और उसने दूसरों की मदद से फर्जी आईटी छापेमारी की थी. पुलिस फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है. साथ ही यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उन्होंने पहले भी ऐसी कोई छापेमारी की है या नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement