Advertisement

गुजरात: किसान का अपहरण, फिरौती में मांगा 1 करोड़, 24 घंटे के भीतर पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

गुजरात के नवसारी में गणदेवी के किसान का बंदूक की नोंक पर अपहरण कर 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई. परिवार ने 10 तोला सोना, 30 हजार रुपये और आईफोन देकर किसान को छुड़ाया. सूचना मिलते ही पुलिस ने 24 घंटे में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, दो आरोपियों पर पहले से ही मामले दर्ज हैं.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
aajtak.in
  • नवसारी,
  • 17 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST

गुजरात के नवसारी जिले में गणदेवी के एक किसान का अपहरण कर 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. किसान के परिवार से 10 तोला सोना, 30 हजार रुपये नगद और एक आईफोन 13 प्रो लेकर आरोपियों ने पीड़ित को रिहा किया. इस मामले में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

पुलिस में दर्ज एफआईआर के अनुसार, गणदेवी के किसान मुसेजी इस्माइल ताई को उनके ही गांव के एक व्यक्ति ने जमीन खरीदने की बात कहकर मिलने बुलाया. जब किसान पहुंचे, तो उस व्यक्ति और उसके साथियों ने उन्हें बंदूक और तमंचे की नोंक पर अगवा कर लिया. पहले आरोपियों ने बताया कि उन्हें 1 करोड़ रुपये की सुपारी दी गई है. इसके बाद उन्होंने किसान के परिवार को फोन कर धमकाया और फिरौती की मांग की.

ये भी पढ़ें- नहीं जुटा बेटी के दहेज का पैसा तो पिता ने रची किडनैपिंग की झूठी कहानी, पुलिस ने ऐसे ढूंढ निकाला

किसान के एक दोस्त ने परिवार से 30 हजार रुपये नगद, 7 लाख रुपये मूल्य के जेवर और एक आईफोन 13 प्रो लेकर आरोपियों को दिया. आरोपी एक ऑडी कार में आए थे और फिरौती की रकम लेकर फरार हो गए. इसके बाद नवसारी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन टीमों का गठन किया. 24 घंटे के भीतर पुलिस ने सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

10 तोला सोना और नगद बरामद

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से 2 के खिलाफ पहले भी अन्य अपराधों के मामले दर्ज हैं. फिलहाल, पुलिस ने 10 तोला सोना और नगद रुपये बरामद कर लिए हैं. आगे की पूछताछ में यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि इस घटना के पीछे और कौन लोग शामिल हो सकते हैं. वहीं, एसपी सुशील अग्रवाल का कहना है कि 24 घंटे के भीतर पुलिस ने सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

रिपोर्ट- रौनक जानी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement