Advertisement

घर नहीं लौटे पिता तो अमेरिका में बैठे बच्चों ने आईफोन से ट्रैक की अहमदाबाद की लोकेशन, और फिर...

अमेरिका से बच्चों ने अपने पिता के आईफोन को ट्रैक करके उनकी लोकेशन का पता लगाया. परिजन सुबह जब बच्चों की बताई लोकेशन पर पहुंचे तब उन्हें वहां दीपक पटेल का शव मिला. हत्यारे ने दीपक पटेल का सिर क्षत-विक्षत करके बेरहमी से उनकी हत्या कर दी थी. आसपास की जगह भी खून से लाल हो गई थी.

प्रॉपर्टी डीलर दीपक पटेल की हत्या प्रॉपर्टी डीलर दीपक पटेल की हत्या
अतुल तिवारी
  • अहमदाबाद,
  • 16 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST

अहमदाबाद में बोपल के MICA में पढ़ने वाले विद्यार्थी प्रियांशु जैन की 10 नवंबर को हत्या के बाद बोपल पुलिस थाना क्षेत्र में एक और हत्या का मामला सामने आया है. अब एक प्रॉपर्टी डीलर वृद्ध की हत्या, उनका सिर क्षत-विक्षत करके की गई है. बोपल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

अहमदाबाद के बोपल में गरोडिया गांव के पास से 65 वर्षीय वृद्ध प्रॉपर्टी डीलर दीपक पटेल का शव मिला. दीपक कुछ देर में वापसी का बोलकर कल दोपहर घर से निकले थे. लेकिन जब कई घंटों बाद रात होने तक वह घर वापस नहीं लौटे और उनसे संपर्क नहीं हो पाया तो दीपक पटेल की पत्नी ने इसकी जानकारी अमेरिका में रहने वाले अपने बच्चों को दी.

Advertisement

हत्यारे ने क्षत-विक्षत किया सिर

अमेरिका से बच्चों ने अपने पिता के आईफोन को ट्रैक करके उनकी लोकेशन का पता लगाया. परिजन सुबह जब बच्चों की बताई लोकेशन पर पहुंचे तब उन्हें वहां दीपक पटेल का शव मिला. हत्यारे ने दीपक पटेल का सिर क्षत-विक्षत करके बेरहमी से उनकी हत्या कर दी थी. आसपास की जगह भी खून से लाल हो गई थी.

जांच में जुटी पुलिस

बोपल पुलिस थाने के इंस्पेक्टर बीटी गोहिल ने कहा, 'गरोडिया गांव के पास वृद्ध की लाश मिलने की जानकारी के बाद हत्या को लेकर जांच शुरू की है. शंकास्पद लोगों की पूछताछ जारी है. एफएसएल टीम की भी मदद ली जा रही है.'

इंस्पेक्टर बीटी गोहिल ने कहा कि हत्यारे ने मृतक के सिर पर कई हमले करके हत्या को अंजाम दिया है. दीपक पटेल प्रॉपर्टी डीलिंग के काम से जुड़े थे. उनकी हत्या किस वजह से हुई और किसने की, इसकी जांच फिलहाल जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement