
गुजरात के भावनगर जिले के पालिताणा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. प्रेम संबंध के चलते एक पिता ने अपनी 19 वर्षीय बेटी जल्पा की गला घोंटकर हत्या कर दी और चाचा की मदद से शव का गुप्त रूप से अंतिम संस्कार कर दिया. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
घटना पालिताणा तालुका के राणपरडा गांव की है, जहां जल्पा का एक युवक से प्रेम संबंध था, जिससे उसके परिवार वाले नाराज थे. पुलिस के अनुसार, 7 मार्च को जल्पा के चाचा भावसंग उर्फ लालजी राठौड़ ने उसे थप्पड़ मारे और फिर पिता दीपक राठौड़ ने गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद बिना किसी को बताए, शव को गांव के मोक्ष मंदिर में ले जाकर गुप्त रूप से अंतिम संस्कार कर दिया.
गला घोंटकर 19 साल की लड़की की हत्या
गांव वालों को जब इस घटना की भनक लगी तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की और दोनों आरोपियों पिता दीपक राठौड़ और चाचा भावसंग उर्फ लालजी राठौड़ को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
पुलिस ने हत्या, सबूत नष्ट करने और धमकी देने की धाराओं में मामला दर्ज किया है. जल्पा की छोटी बहन को भी आरोपी धमकी दे रहे थे कि यदि उसने भी अपनी बहन की तरह कुछ किया, तो उसे भी मार दिया जाएगा. यह घटना समाज में ऑनर किलिंग की एक और बर्बर मिसाल बनकर सामने आई है. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.