Advertisement

Gujarat: ‘आर्थिक तंगी दूर हो जाएगी …’, धार्मिक अनुष्ठान के बहाने से किया रेप, 14 लाख भी ठगे

आर्थिक रूप से परेशान महिला ने मंदिर के भुवा को अपनी व्यथा सुनाई. भुवा ने महिला से कहा कि उसे अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए एक धार्मिक अनुष्ठान करना होगा. इसके बाद महिला से ठगी का खेल शुरू हुआ और उससे टुकड़ों में 14 लाख रुपये ऐंठ लिए गए. इसके बाद महिला से अनुष्ठान के नाम पर रेप किया.

सूरत पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी तांत्रिक कल्पेश कोराट. सूरत पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी तांत्रिक कल्पेश कोराट.
संजय सिंह राठौर
  • सूरत,
  • 10 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST

आजकल लोग किसी न किसी समस्या से परेशान रहते हैं. समस्या से छुटकारा पाने के लिए लोग तरह-तरह के हथकंडे भी अपनाते हैं. इसी चक्कर में कुछ लोग ढोंगी, तांत्रिकों और भुवाओं के चक्कर में भी पड़ जाते हैं. नतीजा ये होता है कि समस्या से छुटकारा तो मिलता नहीं है, धोखाधड़ी के शिकार अलग से हो जाते हैं. ऐसा ही एक मामला गुजरात के सूरत शहर से सामने आया है. 

Advertisement

यहां के सरथाणा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला मोगल धाम मंदिर के एक भुवा (तांत्रिक) के संपर्क में आई थी. आर्थिक रूप से परेशान महिला ने मंदिर के भुवा को अपनी व्यथा सुनाई. भुवा ने महिला से कहा कि उसे अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए एक धार्मिक अनुष्ठान करना होगा. 

यह भी पढ़ें- Gujarat: कार ने मारी जोरदार टक्कर, हवा में उछले राहगीर… एक महिला की मौत दो घायल, Video

भुवा की बातों में महिला आ गई और उसने धार्मिक अनुष्ठान करने के लिए कई बार में 14 लाख रुपए दे दिए. इसके बाद धार्मिक अनुष्ठान के भागरूप मंदिर के भुवा ने महिला को निर्वस्त्र कर उसके साथ रेप किया. तब महिला को पता चला कि उसके साथ धोखा हुआ है. उसने सूरत के सरथाणा पुलिस स्टेशन में मंदिर के भुवा के खिलाफ रेप और धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया. 

Advertisement

इसके बाद मोगल धाम मंदिर के भुवा कल्पेश कोराट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सूरत पुलिस के एसीपी विपुल पटेल ने बताया कि इस मामले में 9 अप्रैल को सरथाना पुलिस थाने में महिला ने शिकायत की थी. मामले में सरथाना पुलिस थाने के पुलिस इंस्पेक्टर चावड़ा ने आईपीसी की धारा 376 और धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. 

रिश्तेदार ले गए थे भुवा के पास 

शिकायतकर्ता महिला ने बताया था कि वह जिस सोसाइटी में रहती है, उसके सामने महिला के रिश्तेदार भी रहते थे. वह सरथाना पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले मोगल धाम मंदिर में दर्शन के लिए आते-जाते थे. उन्होंने महिला से कहा कि तुम भी मंदिर में दर्शन करने जाओगी, तो तुम्हारी भी आर्थिक स्थित सुधर जाएगी. इसके बाद शिकायतकर्ता महिला मंदिर में दर्शन कर ले जाती थी.

फिर महिला के साथ हुई ठगी 

इस दौरान आरोपी भुवा और उसकी पत्नी ने शिकायतकर्ता महिला से कहा कि तुम्हारे घर की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है. इसे सुधारने के लिए धार्मिक विधि की जाएगी. उसमें थोड़ा-बहुत खर्चा होगा. इसका झांसा देकर उन्होंने पीड़िता से कई बार में 14 लाख रुपए ले लिए. शिकायतकर्ता महिला की विधि करने के बहाने उसके कपड़े उतारकर उसके साथ दुष्कर्म किया. मामला दर्ज करने के बाद आरोपी कल्पेश भाई नारायण भाई कोराट को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement