Advertisement

रवींद्र जडेजा की शादी में फायरिंग करने वाले रिश्तेदार के खिलाफ FIR दर्ज

लोधिका तहसील थाने के अधिकारी एम. एन. राणा ने कहा, हमने जडेजा परिवार के यहां शादी का वीडियो देखा. उसमें एक शख्स हवा में गोली चलाते देखा गया है. वह रवींद्र जडेजा के ननिहाल पक्ष के रिश्तेदार कृपाल सिंह जडेजा हैं.

जडेजा की शादी के जश्न में हुई थी पायरिंग जडेजा की शादी के जश्न में हुई थी पायरिंग
सना जैदी
  • राजकोट,
  • 26 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 2:52 AM IST

भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा के विवाह समारोह के दौरान जश्न में गोली चलाने के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. दरअसल, जडेजा की बारात निकलने के दौरान जडेजा के ही एक रिश्तेदार ने पिस्तौल से छह गोलियां हवा में चलाईं थीं. जो कैमरे में कैद हो गया.

लोधिका तहसील थाने के अधिकारी एम. एन. राणा ने कहा, 'हमने जडेजा परिवार के यहां शादी का वीडियो देखा. उसमें एक शख्स हवा में गोली चलाते देखा गया है. वह रवींद्र जडेजा के ननिहाल पक्ष के रिश्तेदार कृपाल सिंह जडेजा हैं.' राणा ने बताया कि पुलिस ने कृपाल सिंह जडेजा के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत FIR दर्ज की है.

Advertisement

हालांकि पुलिस अभी जांच कर रही है कि हथियार के लाइसेंस की अवधि समाप्त तो नहीं हो गई थी. फिलहाल अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. आईपीएल की गुजरात लायंस में खेल रहे जडेजा ने 17 अप्रैल को रीवा सोलंकी से विवाह किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement